लखनऊ में हादसा : निर्माणाधीन अपार्टमेंट का हिस्सा ढहा, मलबे में दबने से 2 की मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 29, 2023

लखनऊ में हादसा : निर्माणाधीन अपार्टमेंट का हिस्सा ढहा, मलबे में दबने से 2 की मौत


लखनऊ (मानवी मीडिया) : लखनऊ में पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में गुरुवार देर रात निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक ढह गया। उसकी चपेट में 5 झोपड़ियां आ गईं। इन झोपड़ियों में 14 मजदूर मौजूद थे, जो मलबे में दब गए। इस दौरान प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35) और उनकी बेटी आयशा (दो माह) की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन नाम के एक अपार्टमेंट में निर्माण कार्य हो रहा है। उससे सटकर रोड के किनारे कई मजदूर पांच झोपड़ियां बनाकर परिवार के संग रह रहे थे। रात के करीब एक बजे के आसपास मलबे में दबे लोगों को निकाला जा सका।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपार्टमेंट में मल्टीलेवल पार्किंग का काम हो रहा था। इसको लेकर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई हो रही थी। तभी ये हादसा हुआ। इस घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ बचाव टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम रेस्क्यू अभियान में लगी रहीं।

बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष अपार्टमेंट में रात के अंधेरे में अपार्टमेंट में खनन काम हो रहा था। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यह अपार्टमेंट लंबे समय से बन रहा था। हादस के बाद बचाव टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे 14 लोगों को बाहर निकाल लिया। इनमें गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेन्टर भेजा गया है।

Post Top Ad