पहली बार निफ्टी 20 हजार के पार, निवेशकों ने कमाए 1.57 लाख करोड़ रुपए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 13, 2023

पहली बार निफ्टी 20 हजार के पार, निवेशकों ने कमाए 1.57 लाख करोड़ रुपए


 मुंबई (मानवी मीडिया)- विदेशी बाजारों में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर जुलाई में औद्यागिक उत्पादन बढ़ने और अगस्त में खुदरा महंगाई घटने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार नौवें दिन भी तेजी रही और निफ्टी पहली बार 20 हजार अंक के पार पहुंच गया। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 245.86 अंक की तेजी लेकर 67466.99 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 76.80 अंक मजबूत होकर पहली बार 20 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 20070 अंक पर रहा। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार की तेजी को महंगाई के मोर्चे पर राहत और औद्योगिक उत्पादन में उछाल के आंकड़ों से सपोर्ट मिला। स्मॉलकैप शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी दिखी।

इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत चढ़कर 32,147.31 अंक और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत उछलकर 37,296.78 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3784 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2177 में लिवाली जबकि 1480 में बिकवाली हुई वहीं 127 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 31 कंपनियां हरे जबकि 19 लाल निशान पर रही। खुदरा महंगाई अगस्त में घटकर 6.83 प्रतिशत पर आ गई। वहीं, जुलाई में औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 5.7 प्रतिशत पर पहुंच गया। इससे उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से बीएसई में इंडस्ट्रियल्स, आईटी, ऑटो, सर्विसेज और कैपिटल गुड्स की 0.52 प्रतिशत तकी गिरावट को छोड़कर शेष 15 समूहों में तेजी रही। इस दौरान दूरसंचार 2.62, कमाेडिटीज 0.96, सीडी 0.14, ऊर्जा 1.19, एफएमसीजी 0.37, वित्तीय सेवाएं 0.62, हेल्थकेयर 0.49, यूटिलिटीज 0.47, बैंकिंग 0.89, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.24, धातु 1.04, तेल एवं गैस 1.13, पावर 0.13, रियल्टी 0.65 और टेक समूह के शेयर 0.22 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.17, जर्मनी का डैक्स 0.67, जापान का निक्केई 0.21, हांगकांग का हैंगसेंग 0.09 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45 प्रतिशत गिर गया।

Post Top Ad