ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, लगाए जय श्रीराम के नारे, बोले- हिंदू होने पर गर्व है - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 17, 2023

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, लगाए जय श्रीराम के नारे, बोले- हिंदू होने पर गर्व है


(
मानवी मीडिया): 
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कैंब्रिज विश्वविद्यालय में चल रही रामकथा में शामिल हुए. पीएम सुनक ने रामकथा में पहुंचने के बाद कहा कि वे यहां पर प्रधानमंत्री बनकर नहीं बल्कि एक हिंदू के तौर पर आए हैं. पीएम ऋषि सुनक ने मोरारा बापू की रामकथा में जय श्रीराम के नारे भी लगाए.

रामकथा में शामिल हुए पीएम सुनक

रामकथा में शामिल होने के दौरान सुनक ने कहा कि ‘ मेरे लिए धर्म बहुत मायने रखता है. यह जीवन के हर पहलू में मुझे रास्ता दिखाता है. पीएम होना एक सम्मान की बात है, लेकिन ये इतना आसान नहीं है. इस पद पर रहते हुए कठिन फैसले भी लेने पड़ते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि धर्म अच्छा कार्य करने के लिए साहस और एक अलग तरह की ऊर्जा देता है. ‘

अपने ऑफिस में रखते हैं गणेश जी की प्रतिमा

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आगे कहा कि ” जब मैं चांसलर था तो उस दौरान दिवाली के मौके पर 11 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर दीए जलाना काफी खास पल था. ब्रिटिश होने के साथ ही हिंदू होने पर भी मुझे बहुत गर्व है.” 

उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामकथा में शामिल होना उनके लिए किसी सम्मान से कम नहीं है. सुनक ने कहा कि जिस तरह से मोरारा बापू के आसन के पीछे हनुमान जी की तस्वीर लगी रहती है, उसी तरह से उनके दफ्तर में उनकी मेज पर गणेश जी प्रतिमा रखी हुई है.

Post Top Ad