गाड़ी पर फर्जी एसटीएफ लिखकर लोगों से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 23, 2023

गाड़ी पर फर्जी एसटीएफ लिखकर लोगों से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)एसटीएफ अधिकारी बनकर व स्कार्पियो गाड़ी पर कूटरचित तरीके से एसटीएफ लिखकर व अवैध असलहा दिखाकर लोगो से ठगी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, फर्जी पिस्टल, अवैध कारतूस 315 बोर व एसटीएफ लिखी स्कार्पियो गाड़ी बरामद।

दिनांकः 22-07-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को एसटीएफ के अधिकारी बनकर एसटीएफ लिखी हुई यू0पी032 नंबर की ब्लैक स्कार्पियो गाड़ी से अवैध असलहा लेकर लोगो से वसूली व ठगी करने वाले 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1. हिमांशु शर्मा पुत्र श्री सर्वदमन शर्मा निवासी ग्राम सिसौना थाना विशारतगंज, बरेली।

2. शिवम शर्मा पुत्र स्व0 राकेष शर्मा निवासी मो0 गंज कुरैशियान थाना आंवलाा, बरेली।

बरामदगीः-

1- 08 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

2- 01 अदद नकली प्लास्टिक की पिस्टल।

3- 02 अदद मोबाइल फोन।

3- एसटीएफ लिखी हुयी एक अदद ब्लैक स्कार्पियो नं0 यू0पी0 2 के0जे0 1359

4- नकद 3,100/- रूपये। 

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

दिनांक 22-07-2023 समय 10.30 बजे, गांधी उघान के सामने निकट रामपुर गार्ड़न, बरेली। 

विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के अधिकारियो को सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति गाड़ियो पर एसटीएफ लिखकर व एसटीएफ के अधिकारी बनकर लोगो से ठगी कर रहे है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 बरेली यूनिट के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक श्री राशिद अली के नेतृत्व मे मु0आ0 गिरिजेष पोसवाल, षिवओम पाठक, संदीप कुमार, नितिन, कुलदीप, आ0कमाण्डो खान मोहम्मद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 22.07.2023 को समय करीब 22.30 बजे रामपुर गार्डन के निकट गांधी उघान के सामने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त अभियुक्तो को एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारा भाई रमाकान्त शर्मा आर्मी मे वॉशरमैन है किन्तु वह खुद को आर्मी मे जे0सी0ओ0 बताता है तथा जे0सी0ओ0 की वर्दी मे आकर यहॉ घूमता है। अपने भाई के जे0सी0ओ0 की वर्दी मे फोटो एवं वीड़ियो हम अपने मोबाइल मे रखते है तथा लोगो को धौस दिखाकर व अपने को एसटीएफ बनकर उनसे ठगी करने के लिये यू0पी0 32 नम्बर की स्कार्पियो खरीदी। इस गाड़ी पर हमने आगे व पीछे एसटीएफ लिखवाया तथा हम लोगो नकली पिस्टल लगाकर स्कार्पियो गाड़ी से घूमते है तथा मौका मिलने पर लोगो से ठगी कर लेते है। यदि कोई व्यक्ति हमसे पूछताछ या रोक-टोक करता है तो हम अपने भाई का फोटो उसे दिखा देते है। आज हम लोग गॉधी उद्यान पर दो-तीन लोगो से ठगी के लिये आये थे। अब तक हम लोग काफी लोगो को एसटीएफ का रौब दिखाकर वसूली कर चुके है।  

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना कोतवाली जनपद बरेली पर मु0अ0सं0 278/2023 धारा 419/420/466/467/468/471 भादवि व 3/25 व 6/28 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना कोतवाली जनपद बरेली द्वारा की जायेगी।

अभियुक्त हिमांशु शर्मा का आपराधिक इतिहास:-

1. मु0अ0सं0 369/21 धारा 27/30/5 आयुध अधिनियम 1959 थाना सीबीगंज, जनपद बरेली।

Post Top Ad