टमाटर बेचकर बना करोड़पति, 8300 क्रेट बेच कमा लिए 1.10 करोड़ रुपए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 19, 2023

टमाटर बेचकर बना करोड़पति, 8300 क्रेट बेच कमा लिए 1.10 करोड़ रुपए


मंडी (मानवी मीडिया): टमाटर की कीमतों में आई तेजी ने हिमाचल के किसान को करोड़पति बना दिया है। जी हां, मंडी जिला की बल्हघाटी के ढाबण गांव के 67 वर्षीय किसान जयराम सैनी ने 8300 क्रेट टमाटर बेचकर 1.10 करोड़ रुपए कमा लिए है। जयराम सैनी पिछले 52 साल से टमाटर की खेती कर रहे हैं, लेकिन आजतक उन्हें कभी इतना मुनाफा नहीं है। जयराम का कहना है कि टमाटर के दाम बढ़ने से उन्हें मोटा मुनाफा हुआ है। जयराम टमाटर को सीधा दिल्ली की आजादपुर मंडी में बेचते हैं। वो पिछले 10-15 सालों से वहीं टमाटर बेच रहे हैं।

जयराम ने बताया कि उन्होंने इस बार डेढ़ किला जमीन में टमाटर का बीज बोया था। उनकी कुछ फसल बर्बाद भी हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ है। जयराम अभी टमाटर के 500 और क्रेट बेचने वाले हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी फसल बीमारी से खराब नहीं होती तो वो टमाटर के 12 हजार क्रेट बेच सकते थे। युवाओं को संदेश देते हुए जयराम ने कहा कि खेत से भी सोना निकाला जा सकता है। नौकरियों के पीछे भागने वाले युवाओं को खेती की तरफ अपना रुख करना चाहिए।

जयराम ने कहा कि वो इन पैसों से एक ट्रैक्टर लेंगे। उनका पहले वाला ट्रैक्टर पुराना हो चुका है। इसके साथ ही वो बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ पैसा रखेंगे। इसके अलावा खेती के लिए वो नए उपकरण भी लेंगे।

Post Top Ad