UPSTF ने नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले 02 अभियुक्त गोरखपुर से गिरफ्तार। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 6, 2023

UPSTF ने नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले 02 अभियुक्त गोरखपुर से गिरफ्तार।


लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित/नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्त जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार।

दिनाकः 04-05-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित/नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले 02 व्यक्तियों को जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- सरफराज उर्फ बाबू पुत्र एजाज अहमद पता निवासी-गुलरिया वार्ड नं0-6, बर्दिया, नेपाल राष्ट्र एवं ग्राम बांसपार बहोरवा बेल्थरा रोड थाना उभांव जनपद बलिया।

2- समीर अहमद अंसारी पुत्र शरीफ अंसारी पता निवासी-गुलरिया वार्ड नं0-6, बर्दिया, नेपाल राष्ट्र।

बरामदगीः-

1. 4270 प्रतिबंधित/नशीली इन्जेक्षन।

2. 04 अदद मोबाइल फोन।

3. 2000/- रूपये नकद नेपाली।

4. 1220/- रूपये नकद भारतीय।

5. 01 अदद नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र।

6. 02 अदद वीजा कार्ड।

7. 01 अदद लाल रंग का बैग।

8. 01 अदद साउण्ड बाक्स।

9. 01 अदद चेक पी0एन0बी0।

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान-

दिनाक 04-05-2023 को समय लगभग 20.00 बजे पाण्डेय पेट्रोल पम्प(निकट रेल म्युजियम) से पुराना रेलवे चैकी की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगभग 50 मीटर पहले, थानाक्षेत्र कैण्ट जनपद गोरखपुर। 

विगत कुछ समय से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित/नषीली दवाओं का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हे0कां0 यशवंत सिंह, हे0कां0 महेन्द्र प्रताप सिंह, हे0कां0 अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, हे0कां0 अशोक कुमार सिंह, हे0कां0 मो0 इमरान खान, हे0कां0 विनय कुमार सिंह, हे0कां0 जितेन्द्र कुमार यादव की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित/नषीली दवाओं का कारोबार करने वाले दो व्यक्ति काले रंग के साउण्ड बाक्स में प्रतिबंधित/नशीला इन्जेक्शन रखें हैं और वे दोनों पाण्डेय पेट्रोल पम्प(निकट रेल म्युजियम) से पुराना रेलवे चैकी की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगभग 50 मीटर पर खड़े हैं और उसे लेकर बहराइच के रास्ते नेपाल जाने के फिराक में हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे चैकी से पाण्डेय पेट्रोल पम्प के पास से आवष्यक बल प्रयोग कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

सरफराज उर्फ बाबू एवं समीर अहमद अंसारी द्वारा साउण्ड बाक्स को लेटाकर नीचे से खोलकर दिखाया गया तो उसमें इन्जेक्शन फ्वायल को टूटने से बचाने के लिये घरेलू प्रयोग के कपड़े, टीश्युफोम, इन्जेक्शन फ्वायल रखने वाले कवर आदि के बीच इन्जेक्शन रखे गये हैं इनको हटाकर साउण्ड बाक्स के अंदर से दोनों व्यक्तियों ने काले रंग के पालीथीन में रखे इन्जेक्शन को बाहर निकाल कर दिखाया, इसमें तीन अलग-अलग तरह के नशीला/प्रतिबंधित इन्जेक्शन है। 1&DIAZEPAM INJECTION I.P. 2 ML ds 1195] 2&BUPRENORPHINE  INJECTION I.P. 2 ML NOOPHIN ds 1598] 3&PROMETHAZINE HYDROCHLORIDE INJECTION I.P. PHENERGAN 25 MG/ML 2ML ABBOTT के 1485 इन्जेक्शन हैं।

 पूछताछ में समीर अहमद अंसारी ने बताया कि गुलरिया, बर्दिया नेपाल में मेरा एक मित्र शिवम है, शिवम ने भैया जी से मोबाइल से मेरी बात करायी थी और कहा था कि तुम रक्सौल और मोतिहारी चले जाओ और मुझे एक कागज की पर्ची पर सद्दाम का नम्बर लिखकर दिया और कहा कि तुमको रक्सौल/मोतिहारी बिहार में एक साउण्ड बाक्स में नशे में प्रयोग करने वाले दवाई (इन्जेक्शन) देंगे तुम उसे लेकर गुलरिया, नेपाल चले आना इस काम को करने के लिये मुझे पचास हजार रूपये नेपाली देने को कहा। इस पर मैं अपने साथी सरफराज उर्फ बाबू उपरोक्त के साथ रक्सौल बिहार पहुॅचा  वहां सद्दाम से मुलाकात हुई जिसके बाद मैं रक्सौल से मोतिहारी गया वहां पर मुझे सद्दाम और अनीस ने एक साउण्ड बाक्स में नशीली दवाइयों को पैक करके दिया तथा मुझे गोरखपुर जाने वाली बस पर बैठा दिया इसे लेकर हम लोग गोरखपुर आये थे अब यहीं से दूसरे साधन से बहराइच होते हुए गुलरिया नेपाल जाते वहां पहुॅच जाने पर हम लोगों को पचास हजार रूपये नेपाली मिल जाता। भैया जी ने फोन पर बताया था कि वह काठमाण्डू में रहता है और यह दवाई/इन्जेक्शन वहां जाकर नशे के रूप में प्रयोग की जाती।

 सरफराज उर्फ बाबू ने पूछताछ में बताया कि मैं समीर अहमद अंसारी उपरोक्त का मित्र हॅू समीर ने मुझसे कहा था कि रक्सौल/मोतिहारी जाना है और वहां से एक साउण्ड बाक्स में नशीले इन्जेक्शन/दवाई लेकर आना है इसके एवज में हम लोगों को पचास हजार रूपये नेपाली मिलता। यह दवाई काठमाण्डू में रहने वाले भैया जी के पास जाता और नशे के रूप मंे प्रयोग में लाया जाता।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कैण्ट, जनपद गोरखपुर पर मु0अ0सं0-354/2023 धारा 8/21/23 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad