लखनऊ विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी संकाय में चार दिवसीय हैकथॉन शुरू - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 10, 2023

लखनऊ विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी संकाय में चार दिवसीय हैकथॉन शुरू


लखनऊ (मानवी मीडियालखनऊ विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी संकाय में सैमसंग इनोवेशन कैंपस के तहत चार दिवसीय 'कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग हैकथॉन' की शुरुआत मंगलवार को हो गई। हैकथॉन में उपस्थित मुख्य अतिथि अभियांत्रिकीय संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने कहा कि आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डाटा साइंस, ब्लॉक चैन के क्षेत्र में रोजगार एवं रिसर्च के असीम अवसर हैं। यह हैकथॉन छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्या-समाधान में उनकी शैक्षिक शिक्षा का परीक्षण करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है, जिससे नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में छात्रों की रुचि भी बढ़ेगी।

वहीं विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने कहा कि हैकथॉन छात्रों को न केवल प्रतियोगी क्षमता प्रदान करेगा साथ ही कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग जैसे क्षेत्र में आगामी अवसरों के लिए भी तैयार करेगा। हैकथॉन की शुरुआत ब्रीफिंग और परिचय सेशन के साथ हुई। ब्रीफिंग के बाद हैकथॉन के सबसे महत्वपूर्ण और रोचक चरण 'डिफाइनिंग द प्रॉब्लम' की शुरुआत हुई, जिसमें हैकथॉन में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतियोगियों के लिए 'प्रॉब्लम स्टेटमेंट' की व्याख्या दी गई। जिसके बाद 39 टीमों का गठन किया गया और उन्हें अपने अनुसार प्रॉब्लम स्टेटमेंट को चुनने को कहा गया।

Post Top Ad