शिक्षाशास्त्र विभाग में पी-एच॰डी॰ कोर्स वर्क शुरू - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 19, 2023

शिक्षाशास्त्र विभाग में पी-एच॰डी॰ कोर्स वर्क शुरू


लखनऊ (मानवी मीडिया)आज 19 मई को शिक्षा विभाग, शिक्षा संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा पी-एच.डी. (शिक्षाशास्त्र) सत्र 2022-23 के कोर्स वर्क की कक्षाओं का नियमित संचालन आरंभ किया गया।

कोर्स वर्क की कक्षा के प्रथम दिन विभाग के विभागाध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश कुमार द्वारा पी-एच.डी. कार्यक्रम में नवप्रवेशित शोधार्थियों को कोर्स वर्क  से संबंधित जानकारी प्रदान की। जिसमें उन्होंने सभी शोधार्थियों के समक्ष पी-एच.डी. कोर्स वर्क की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उन्हें पी-एच.डी. कार्यक्रम की नियमावली से परिचित कराया।

पी-एच.डी. कार्यक्रम उन्मुखीकरण में उन्होंने बताया कि कोर्स वर्क का उद्देश्य भावी शोधार्थियों में शोध क्रियाविधि तथा तकनीकों के कौशलों का विकास करना है। जिससे वे अपने शोध कार्य में उचित शोधक्रिया विधि तथा तकनीकों का चयन करते हुए शोध के वैद्य तथा विश्वसनीय निष्कर्षों तक पहुंच सकें। शोध कार्य के वैध और विश्वसनीय निष्कर्ष ही शिक्षा की दशा एवं दिशा तय करके उसकी गुणवत्ता संवर्धन में सहायक सिद्ध होते हैं।

Post Top Ad