लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 'शोध में गुणात्मक विधियों का परिचय' विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 25, 2023

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 'शोध में गुणात्मक विधियों का परिचय' विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित

लखनऊ (मानवी मीडिया) आज  शिक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा *'शोध में गुणात्मक विधियों का परिचय'* विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर यू. सी. वशिष्ठ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आरंभ विभाग के विभागाध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश कुमार द्वारा विषय विशेषज्ञ का स्वागत करके किया गया। प्रोफेसर वशिष्ठ ने अपने व्याख्यान में शैक्षिक शोध की गुणात्मक विधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अनुसंधान में गुणात्मक शोध विधियों का इतिहास बहुत नया है लेकिन अपनी वैशिष्टयता के कारण यह विभिन्न ज्ञानानुशासनों में बहुत तेजी से स्वीकार की जा रही है।

प्रो. वशिष्ठ ने आगे कहा कि जिस तरह सत्य तक पहुंचने के अलग-अलग रास्ते हैं। ठीक है ऐसे ही शोध के वैद्य तथा विश्वसनीय निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए भी अलग-अलग विधियों तथा प्रविधियों का उपयोग किया जाता है। इसीलिए आवश्यक यह हो जाता है कि शोधार्थी अपने शोध की प्रकृति तथा और औचित्य के अनुरूप उचित शोध विधि का चयन करते हुए वास्तविक निष्कर्ष तक पहुंच सके। उन्होंने गुणात्मक अनुसंधान की विभिन्न विधियों जैसे घटनाक्रिया अनुसंधान, आधारित सिद्धांत, विश्लेषण विधि, नैदानिक केस अध्ययन, व्यष्टि अध्ययन,  नृजतिक अध्ययन इत्यादि के विषय में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शोधार्थियों तथा स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया।

व्याख्यान के अंत में प्रोफेसर मुनेश कुमार ने विषय विशेषज्ञ का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान शोधार्थियों सहित संकाय के डॉ. हेमेंद्र सिंह, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. सुमित गंगवार, डॉ. संजय सिंह यादव, डॉ. सूर्य नारायण गुप्ता,  डॉ. देवेंद्र कुमार यादव तथा डॉ. बीना इंद्राणी सहित संकाय के सदस्य उपस्थित रहे।

Post Top Ad