चंपत राय का बयान, इसी साल दिसंबर में गर्भगृह में विराजेंगे रामलला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 26, 2023

चंपत राय का बयान, इसी साल दिसंबर में गर्भगृह में विराजेंगे रामलला



हरिद्वार (मानवी मीडिया) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि दिसंबर माह में अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी। बताया कि मूर्ति श्रीराम के बाल स्वरूप की होगी। उन्होंने कहा कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है। कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण में पत्थरों को जोड़ने के लिए सीमेंट और रेत का नहीं बल्कि तांबे की पत्तियों का प्रयोग किया जा रहा है।

मंदिर में श्रीराम  की मूर्ति की प्रतिष्ठा के लिए अभी तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। लेकिन आम चुनावों को लेकर आचार सहिंता लागू होने से पहले मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्भगृह में पांच वर्षीय बालक के स्वरूप में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

ऐसा होगा राम मंदिर

मंदिर के स्वरूप के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि भवन की सीढ़ियों पर चढ़ना प्रारंभ करेंगे तो दूसरे छोर तक पूरब से पश्चिम की ओर 380 फीट लंबाई है। बताया कि दक्षिण से उत्तर की ओर भवन 250 फीट चौड़ा है। मंदिर भूमि से 161 फीट ऊंचाृ है।

मंदिर का फर्श ग्रेनाइड से बन रहा है, जिसकी ऊंचाई 16.5 फीट है। मंदिर का भवन 392 खंबों पर खड़ा है। चंपत राय ने बताया कि मंदिर में कहीं भी लोहे का प्रयोग नहीं हुआ है।

Post Top Ad