कल देश को मिल जाएगा नया संसद भवन, 64500 वर्ग मीटर में हुआ है निर्माण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 27, 2023

कल देश को मिल जाएगा नया संसद भवन, 64500 वर्ग मीटर में हुआ है निर्माण

 

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। 862 करोड़ रुपए की लागत से बने इस संसद भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था। जिसे नवंबर 2022 में ही इस नए भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लेना था। नए संसद भवन 64500 वर्ग मीटर में बनाया गया है,जबकि पुराना संसद भवन 45500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है अर्थात नया संसद भवन पुराने वाले से 2000 वर्ग मीटर ज्यादा में फैला हुआ है। नया संसद भवन 4 मंजिला है,उसमें तीन दरवाजे हैं। वर्तमान लोकसभा भवन में 590 लोगों के बैठने की क्षमता है लेकिन नए संसद भवन में 888 सीटें हैं और अतिथि गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए संसद भवन को हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण बताते हुए कहा है कि देशवासी इसके उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं। अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शेयर किए गए नए संसद भवन के वीडियो को शनिवार को रिट्वीट करते हुए कहा, नए संसद भवन की इन अद्भुत झलकियों को देख पूरा देश हर्षित है। यह संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है। शाह ने आगे लिखा कि, मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुराने और अब इस नए संसद भवन में एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करूंगा। देशवासी इसके उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं। आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई, रविवार को संसद के नए भवन का उद्घाटन कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से संसद के इस नए भवन का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया हुआ है। वहीं, सर्व खाप महापंचायत ने इसी दिन नए संसद भवन के बाहर महिला पंचायत आयोजित करने का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने पूरे लुटियंस जोन में सुरक्षा बढ़ा दी है। पिछले हफ्ते रविवार को हरियाणा के महम कस्बे में प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में आयोजित महापंचायत में दावा किया गया था कि दिल्ली में होने वाली पंचायत में देशभर से आने वाली महिलाएं हिस्सा लेंगी। पुलिस के मुताबिक, नए संसद भवन के आसपास पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलवा, पूरे कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मध्य दिल्ली में पुलिस पिकेट स्थापित किया जाएगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, समारोह को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारी ने कहा, सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी, जिसमें चौकियों की स्थापना भी शामिल है, जहां पुलिस दिल्ली की सीमाओं से प्रवेश करने वालों के वाहनों का निरीक्षण करेगी।

Post Top Ad