मेट्रो के 5 सेल्फी विजेताओं को LSG कोच जोन्टी रोड्स, एंडी फ्लावर एवं मॉर्कल ने दी ऑटोग्राफ्ड टी-शर्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 17, 2023

मेट्रो के 5 सेल्फी विजेताओं को LSG कोच जोन्टी रोड्स, एंडी फ्लावर एवं मॉर्कल ने दी ऑटोग्राफ्ड टी-शर्ट


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ मेट्रो द्वारा सोशल मीडिया पर चलाई गई सेल्फी प्रतियोगिता ‘सेल्फी के सितारे’ में चुने गए 5 सेल्फी विजेताओं को LSG के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स, हेड कोच एंडी फ्लावर एवं गेंदबाजी के कोच मॉर्ने मॉर्कल ने ऑटोग्राफ की हुई LSG टी-शर्ट भेंट की। सेल्फी विजेताओं ने लखनऊ के ताज होटल में अपने पसंदीदा एलएसजी खिलाड़ियों से मिल कर एवं LSG टी-शर्ट प्राप्त कर लखनऊ मेट्रो का आभार जताया। 

दरअसल, लखनऊ मेट्रो ने शहर में आईपीएल के खुमार को बढ़ाने के लिए ‘सेल्फी के सितारे’ नामक सेल्फी प्रतियोगिता अभियान चलाया था। इस प्रतियोगिता में पूरे आईपीएल के दौरान लखनऊ मेट्रो द्वारा चलाई गई 3 स्पेशल LSG-रेल के साथ सेल्फी खींच कर लखनऊ मेट्रो को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड करना था। 6 से 20 अप्रैल 2023 के बीच चली इस प्रतियोगिता में मेट्रो यात्रियों द्वारा ढ़ेरों सेल्फियां भेजी गईं जिसमें से 5 सबसे बेहतरी सेल्फियों को चुना गया।

इस मौके पर  सुशील कुमार ने कहा कि IPL 2023 में लखनऊ में होने वाले सभी 5 इवनिंग मैचों में लखनऊ मेट्रो को 10 बजे के बजाए रात 1 बजे तक चलाया गया। IPL एवं LSG के समर्थकों ने देर रात लखनऊ मेट्रो की सेवाएं प्राप्त कर लखनऊ मेट्रो का आभार जताया। हमने इकाना स्टेडियम से ट्रांसपोर्ट नगर एवं इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए लो-फ्लोर सिटी बसों का प्रबंध करवाया जिससे दर्शक मैच देखने के बाद बिना किसी परेशानी के मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सके। पूरे IPL 2023 के दौरान लखनऊ मेट्रो सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट पार्टनर बन कर उभरा और LSG मैच देखने निकले समर्थकों को सुविधाजनक, तेज एवं विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव मुहैया कराया। 

Post Top Ad