UPSTF ने 20 कि०ग्र० चरस तीन तस्कर को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 27, 2023

UPSTF ने 20 कि०ग्र० चरस तीन तस्कर को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 20 किलोग्राम चरस बरामद

दिनांक-27-04-2023 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस अंतराष्ट्रीय मूल्य लगभग 1 करोड़ रूपये बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

1- मो0 आफताब खान पुत्र निज़ाकत उल्ला खान निवासी-819 दिलजाक जलालाबाद सहजहांपुर उत्तर प्रदेश।

2- सलमान खान पुत्र उस्मान खान निवासी-ग्राम मेहमन थाना-शाहाबाद जिला हरदोई

3- अनिल कुमार शुक्ला पुत्र बसंत लाल शुक्ला निवासी-585 रोड न०-11 हनुमान मन्दिर का दक्षिणी भाग 42 रंगपुर कोटा राजस्थान।

बरामदगी-

(1) 20 किलोग्राम चरस।

(2) 1 अदद हुंडई इयोन कार न०-यू पी 70 सी0एफ0 8586

(3) 1 अदद आल्टो के 10 कार न-आर जी 20 सी0जी0 2582

(4) 2 अदद मोबाइल फ़ोन 1 अदद डी0एल0

(5) 2120 रूपये नकद

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय-

दिनांक-27-04-2023 समय 3रू30 बजे प्रातः कृष्णा नगर कोतवाली से 200 मीटर लखनऊ कानपुर मुख्य मार्ग

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय तस्करो के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री डी0 के0 शाही पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ के पर्वेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक-27-04-2023 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी की कुछ व्यक्ति नेपाल से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी कर ला रहे है व कृष्णानगर क्षेत्र में राजस्थान से आये तस्कर को इसकी सप्लाई देगें। इस सूचना पर निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 अतुल सिंह, उ0नि0 प्रदीप सिंह, हे0का0 नीरज पाण्डेय, राजकुमार शुक्ला, राम निवास शुक्ला, का0 राजीव कुमार, अमित त्रिपाठी, अमर श्रीवास्तव की टीम द्वारा थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर मुख्य मार्ग पर थाने से करीब 200-250 मीटर आगे खड़ी हुंडई इयोन कार न0-यू0पी0 70 सी0एफ0 8586 आल्टो के-10 कार न0-आर0जी0 20 सी0जी0 2582 की घेराबंदी कर उपरोक्त तीन तस्करो को गिरफ्तार कर 20 किलो ग्राम अवैध चरस की बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त आफताब व सलमान ने पूछताछ में बताया की उनके द्वारा विगत 2 वर्षाे से अवैध चरस नेपाल से तस्करी करके लायी जाती है जिसे अनिल कुमार शुक्ला उपरोक्त को दी जाती है। अनिल कुमार शुक्ला द्वारा बताया गया की वह राजस्थान की कोटा जिले में रहता है। जहाँ कोचिंग पढ़ने वाले लड़के व लड़कियों का हब है, जिन्हे वह चरस फुटकर में सप्लाई करता है। चरस की कीमत माल बेचने की उपरान्त अनिल द्वारा आफताब व सलमान को पेटीएम के माध्यम से खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कृष्णा नगर लखनऊ कमिश्नरेट में मु0अ0स0 167/2023 धारा-8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad