UPSTF द्वारा 12.130 किग्रा चरस के साथ तस्करी करने वाले दो और गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 27, 2023

UPSTF द्वारा 12.130 किग्रा चरस के साथ तस्करी करने वाले दो और गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, 12.130 किग्रा अवैध चरस बरामद।

दिनॉंकः 27-04-2023 को एस0टी0एफ उ0प्र0 को अर्न्तराष्ट्रीय अवैध चरस तस्करों को 12.130 किग्रा अवैध चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रूपये) सहित कानपुर कमिश्नरेट से गिरफ्तार करने में उल्लखनीय सफलता प्राप्त हुई।  

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1- भूषण राउत पुत्र बाबूलाल राउत निवासी ग्राम गडैया थाना ढाका मोतिहारी पूर्वी चम्पारन बिहार। 

2- ईशाक पुत्र छोटे खॉ निवासी ग्राम जुरिया थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात।

बरामदगी-

1- 12.130 किलोग्राम अवैध चरस ( अन्तर्राष्ट्रीय बाजारमूल्य लगभग 20 लाख रूपये।)

2- 02 अदद मोबाइल फोन।

3- नगद 220/- रूपये ।

4- 01 अदद आधार कार्ड

6- 01 अदद यात्रा टिकट बस।

गिरफ्तारी का समय व स्थान- सीपीसी माल गोदाम, गेट न0 4 के पास, थाना क्षेत्र कलेक्टरगंज, कानपुर समय 15ः00 बजे।

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय तस्करो के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम मेें एस0टी0एफ फील्ड इकाई कानपुर के निरीक्षक श्री लान सिंह एवं मुख्य आरक्षी राजकुमार एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

अभिूसचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य अवैध चरस की खेप लेकर दिनॉंकः 27.04.2023 को सीपीसी माल गोदाम गेट न0 4 के पास किसी व्यक्ति को देने के लिए आयेगा। इस सूचना पर एसटीएफ कानपुर टीम द्वारा सीपीसी मालगोदाम गेट न0 4 के पास से उक्त दोनो तस्करों को समयः 15ः00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि नेपाल के पहाडी इलाको से मुखिया नाम के व्यक्ति जो कि मोतिहारी चम्पारन बिहार का निवासी है, द्वारा उक्त अवैध चरस भूषण राउत उपरोक्त के माध्यम से कानपुर नगर भेजी गयी थी, जिसे वकील मोहम्मद बनीपारा थाना रूरा कानपुर देहात को आपूर्ति करनी थी वकील मोहम्मद स्वयं ना आकर अपने सहयोगी इशाक उपरोक्त के माध्यम से उक्त अवैध चरस की डिलेवरी प्राप्त करने हेतु भेजा था। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कलेक्टरगंज कमिश्नरेट कानपुर नगर में धारा 8/20/ 22/23/25/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad