बड़ी राहत, LPG सिलेंडर की कीमतों में की कटौती - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 1, 2023

बड़ी राहत, LPG सिलेंडर की कीमतों में की कटौती


लखनऊ (मानवी मीडिया): वित्त वर्ष 2024 के पहले दिन सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 1 अप्रैल को रसोई गैस की कीमतों में करीब 92 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, दरों में कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर यूजर्स के लिए है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें पिछले महीने एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए थे।

घरेलू सिलेंडर के विपरित कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे। एक अप्रैल 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये में मिल रहा था। आज इसकी कीमत घटकर 2028 रुपये रह गई है। यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 225 रुपये की राहत मिली है। वह भी तब, जब 1 मार्च 2023 को एक झटके में ही कॉमर्शियल के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए।

इस रेट पर मिल रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर

श्रीनगर में 1219, दिल्ली में 1103, पटना में 1201, लेह में 1340, आईजोल में 1255, अंडमान में 1179, अहमदाबाद में 1110, भोपाल में 1118.5, जयपुर में 1116.5, बेंगलुरू में 1115.5, मुंबई में 1112.5, कन्या कुमारी में 1187, रांची में 1160.5, शिमला में 1147.5, डिब्रूगढ़ में 1145, लखनऊ में 1140.5, उदयपुर में 1132.5, इंदौर में 1131, कोलकाता में 1129, देहरादून में 1122, विशाखापट्टनम में 1111, चेन्नई में 1118.5, आगरा में 1115.5, चंडीगढ़ में 1112.5 में घरेलु एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है।

Post Top Ad