अविनाश खन्ना के प्रयास लाए रंग,D Lएप्लीकेशन फार्म में नेत्रदान के विकल्प वाले एक्ट को PM मोदी ने दी झंडी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 29, 2023

अविनाश खन्ना के प्रयास लाए रंग,D Lएप्लीकेशन फार्म में नेत्रदान के विकल्प वाले एक्ट को PM मोदी ने दी झंडी

 

होशियारपुर (मानवी मीडिया): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने राज्यसभा में सांसद रहते हुए रोटरी आई बैंक कार्नियल ट्रांस्पलांटेशन सोसायटी की मांग पर नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 16 मार्च 2015 को राज्यसभा सदन में यह प्रश्न संख्या 2039 जोर-शोर से उठाया था कि ड्राइविंग लाइसैंस एप्लीकेशन फार्म में नेत्रदान का विकल्प जोड़ा जाए ताकि हर व्यक्ति मरणोपरांत अपनी आंखें दान कर किसी नेत्रहीन को दुनिया देखने के काबिल बना सके।

इस बारे रोटरी आई बैंक कार्नियल ट्रांस्पलांटेशन सोसायटी के चेयरमैन जे.बी. बहल ने बताया कि इसी वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब मन की बात कार्यक्रम के तहत अंग दान करने का प्रेरणादायी संदेश देशवासियों को दिया तो अविनाश खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिनांक 17 अप्रैल 2023 को पत्र लिखकर राज्यसभा में पारित एक्ट की प्रतिलिपि भेजते हुए इस एक्ट को जल्द लागू करने का आग्रह किया जिसके चलते केन्द्र सरकार की ओर से इसे लागू कर दिया गया है।

बहल ने कहा कि अविनाश खन्ना सदैव जनहित के मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाते आए हैं। उन्होंने कहा कि अविनाश खन्ना के प्रयासों से जो मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन हुआ है उससे कई अंधेरी जिंदगियों में रोशनी होगी।

इसके बाद जे.बी. बहल ने अविनाश राय खन्ना को उनके निवास पर जाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर बहल ने बताया कि राज्यसभा में अविनाश खन्ना द्वारा उठाए गए इस मुद्दे के संबंध में केन्द्र सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट 1998 में सुधार करते हुए 20 मार्च 2018 को राज्यसभा में यह प्रस्ताव पारित कर दिया था और नियम भी बना दिया गया था परंतु किसी भी राज्य की सरकार ने इस एक्ट को लागू नहीं किया था।

इस दौरान अविनाश खन्ना ने कहा कि जनता की सेवा करना उनका प्रथम कर्त्तव्य है। खन्ना ने बताया कि रोटरी आई बैंक कार्नियल ट्रांस्पलांटेशन सोसायटी पिछले करीब 13 वर्षों से देश में नेत्रहीनता को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है। सोसायटी अब तक विभिन्नय राज्यों में करीब 3800 नेत्रहीन व्यक्तियों को निशुल्क आंखें देकर संसार देखने के योग्य बना चुकी है जिनमें 400 से अधिक 6 माह से 20 वर्ष तक की आयु के बच्चे हैं। खन्ना ने सभी समाज सेवी संस्थाओं व लोगों से अपील की कि सोसायटी द्वारा चलाई जा रही नेत्रदान मुहिम से जुड़ें ताकि देश में कोई भी व्यक्ति इस रंग भरी दुनिया को देखने से वंचित न रहे। इस मौके पर प्रधान संजीव अरोड़ा, डी.के. शर्मा, मदन लाल महाजन, रजिंदर मौदगिल आदि भी उपस्थित थे।

Post Top Ad