शराब घोटाला में 9 घंटे पूछताछ अरविंद केजरीवाल से - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 16, 2023

शराब घोटाला में 9 घंटे पूछताछ अरविंद केजरीवाल से


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-शराब घोटाले मामले पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे पूछताछ की। लंबी पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल रविवार रात 8:40 मिनट पर सीबीआई हेडक्वार्टर से बाहर निकले। वह सुबह करीब 11 बजे दफ्तर आए थे। केजरीवाल को लेने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे हुए थे। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कार्यकर्ता आबकारी नीति मामले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सीबीआई के खिलाफ रविवार को शहर की सड़कों पर उतरे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और कैलाश गहलोत तथा राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, राघव चड्ढा तथा संजय सिंह समेत पार्टी के शीर्ष नेता संघीय एजेंसी के मुख्यालय के समीप एकत्रित हुए और केजरीवाल से पूछताछ चलने के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की।

Post Top Ad