67 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला 1 गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 27, 2023

67 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला 1 गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टाटा एस ट्रक में रखे 67 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद। 

दिनांक 26-04-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 67 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित टाटा एस हल्का भार वाहन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।                  

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1- फहीम खान पुत्र कयूम निवासी ग्राम नवादा थाना कूढ फतेहगढ़ तहसील चंदौसी जनपद संभल। 

बरामदगीः-

1- 67 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 

2- 01 अदद टाटा एस हल्का भार वाहन फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई। 

3- 02 अदद फर्जी वाहन प्रपत्र।

4- 01 अदद एटीएम कार्ड।

5- 01 अदद मोबाईल।

6- नकद 1700/- रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय 

वैदिक लान के सामने भिटौली चौराहा सीतापुर रोड थाना मडियांव जनपद लखनऊ। दिनांक 26.04.2023 समय 23ः40 बजे।

विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली,  हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेष व बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांक 26-04-2023 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा आपराधिक अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि शराब तस्करांे द्वारा पंजाब प्रान्त के चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु सीतापुर के रास्ते बिहार प्रान्त ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर विष्वास कर एस0टी0एफ0 टीम मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुॅची। वहॉ पर वैदिक लान के सामने भिटौली चौराहा सीतापुर रोड थाना मडियांव जनपद लखनऊ के पास सड़क के किनारे एक टाटा एस गाड़ी को रोककर चेक किया गया, तो उक्त वाहन के अन्दर अवैध अंग्रेजी शराब छिपायी गयी थी, जिस पर उक्त ट्रक पर लदी अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर 01 अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। 

विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त फहीम द्वारा बताया गया कि यह शराब पानीपत हरियाणा से लेकर बिहार देने के लिए जा रहा था। उक्त वाहन में शराब को पंजाब में किसी स्थान पर गोलू ने लोड कराकर मुझको पानीपत में एक ढाबे पर दी तथा कहा कि इसको बिहार पहुंचा दो। इसके बदले मे मुझको 20 हजार रू देने की बात तय हुई थी। वह चण्डीगढ में प्रति पेटी 1100 रूपये की दर से खरीदता है और 2500 रू0 प्रति पेटी के हिसाब से उत्तराखण्ड, बिहार और उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदो में सप्लाई करता है। शराब तस्करी में प्रयोग किये जाने वाली गाडी को पेंट कराकर वैक्सीन हेतु उपयोग में लाये जाने हेतु लिखवाया गया तथा सामने की तरफ मिनिस्टरी आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गर्वमेंट आफ इंडिया लिखा हुआ है। जिसकी वजह से हम लोगों की गाड़ी को कोई चेक नहीं करता था, उसी में छिपा कर सप्लाई करता है। पूर्व में मैं कभी जेल नहीं गया हूं और न ही पकड़ा गया हूं। इससे पहले मैं दो बार गाडी को बिहार वार्डर पर पहुचा चुका हूं। 

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना मडियांव जनपद-लखनऊ में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad