हाथरस की घटना में दंगे फैलाने की साजिश करने वाला फरार PFI का सदस्य गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 3, 2023

हाथरस की घटना में दंगे फैलाने की साजिश करने वाला फरार PFI का सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की आड में सुनियोजित दंगे फैलाने की साजिश करने के सम्बन्ध में थाना मांट मथुुरा पर दर्ज अभियोग में वांछित चल रहे प्रतिबन्धित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया (पीएफआई) के सक्रिय सदस्य व 25,000/-के पुरस्कार घोषित अभियुक्त कमाल के0पी0 जिला मल्लमपुरम केरल से गिरफ्तार।

दिनांकः 03-03-2023 को एस0टीएफ0एफ0 उत्तर प्रदेश को जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की आड में सुनियोजित दंगे फैलाने की साजिष करने के सम्बन्ध में थाना मांट मथुुरा पर दर्ज अभियोग में वांछित चल रहे प्रतिबन्धित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया (पीएफआई) के सक्रिय सदस्य एवं थाना मांट मथुुरा पर दर्ज मु0अ0सं0 199/20 धारा 153ए/295ए/120बी भादवि एवं 17/18 यू0ए0पी0ए0 1967 एवं 65/72 आई0टी0 एक्ट के अभियोग में वाछित चल रहें रू0 25 हजार के पुरस्कार घोषित अभियुक्त कमाल के0पी0 को जनपद मल्लापुरम केरल से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

अभियुक्त का विवरणः-

Kamal K.P. S/o Abdul Azeez R/o Kuttippuliyan House, Karyamad Poonthavanam, Kizhattur, Malappuram DIstt. Kerala State.

गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः- 

दिनांक 03-03-2023 समय 11.50 11-50 Kizhattur (Melattur Police Station limit) Malappuram District Kerala State

उल्लेखनीय है कि जनपद हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की आड में उत्तर प्रदेष में हिसंक दंगे भड़काने के उद्देष्य से दिनांक 05.10.2020 को प्रतिबन्धित पीएफआई संगठन से जुडे व्यक्तियों को जनपद हाथरस जाते समय टॉल प्लाजा माट, मथुरा पर 1-अतीकुर्रहमान पुत्र रौनक अली निवासी नगला थाना रतनपुरी जनपद मुजफफरनगर 2-आलम पुत्र लईक पहलवान निवासी घेर फतेहखान जनपद रामपुर 3-सिददीक कप्पन पुत्र मौहम्मद निवासी चरौर थाना वैगरा जनपद मालापुरम, केरल 4-मसूद पुत्र शकील अहमद निवासी कस्बा जरवल रोड थाना जरवल जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया था तथा थाना मांट जनपद मथुरा पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत हुआ था। इस अभियोग की विवेचना उत्तर प्रदेष एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा की जा रही है। उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त कमाल के0पी0 वांछित चल रहा था, जिसके विरूद्ध विषेष न्यायालय एन0आई0ए0/ए0टी0एस0 लखनऊ द्वारा गैर जमानती वारण्ट भी जारी किया गया था तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के स्तर से अभिुयक्त कमाल  केपी की गिरफ्तारी पर रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित था। उत्तर प्रदेष, लखनऊ एस0टी0एफ0 के उच्चाधिकारियों द्वारा इस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देषित किया गया था, जिसके अनुक्रम में  राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नोएडा के पर्यवेक्षण में तथा विवेचनाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक  उदय प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त प्रयास किये जा रहे थे।

      अभिसूचना सूचना संकलन के दौरान विष्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त Kamal K.P परोक्त मल्लमपुरम, केरला में रह रहा है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त पुलिस उपाधीक्षक/विवेचनाधिकारी श्री उदय प्रताप सिंह, के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 नोएडा एवं एसटीएफ आगरा की संयुक्त टीम अभियुक्त कमाल के0पी0 की तलाष/गिरफ्तारी हेतु केरल गयी थी। उपरोक्त टीम के द्वारा आज दिनंाक 03-03-2023 को अभियुक्त कमाल के0पी0, उपरोक्त को Malappuram Keralaसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफतार कर लिया गया। 

              उपरोक्त अभियोग की विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाष में आया कि अभियुक्त कमाल के0पी0 प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया (पीएफआई) के शीर्षस्थ पदाधिकारियोें में षामिल हैं एवं पीएफआई के दिल्ली मुख्यालय पर ऑफिस सेक्रेट्री के पद पर रहा है। पीएफआई के कई महत्वपूर्ण एवं गुप्त गतिविधियों को संचालित करने में इसकी भूमिका होना प्रकाष में आया। उत्तर प्रदेष के जनपद हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की आड़ में उ0प्र0 में हिंसक दंगे भड़काने के षडयंत्र में जनपद मथुरा के थाना मांट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 199/20 धारा 153ए/295ए/120बी भादवि एवं 17/18 यू0ए0पी0ए0 1967 एव 65/72 आई0टी0 एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त सिद्दीक कप्पन से विवेचना के दौरान प्राप्त इलेक्ट्रोनिक डाटा के एनालाईसिस से एक वाईस नोट प्राप्त हुआ था जो अभियुक्त कमाल के0पी0 को सितम्बर 2020 में भेजा गया था जिसमें कोड भाषा का प्रयोग करते हुए केरल में एक गुप्त मीटिंग के आयोजन होने की बात थी तथा अभियुक्त सिद्दीक कप्पन के द्वारा इस वाईस नोट को सुनकर कमाल केपी को डिलीट करने के लिए भी कहा गया था। इस गुप्त मीटिंग में अभियुक्त रउफ षरीफ, अन्सद बदरूदीन, सिद्दीक कप्पन के साथ अभियुक्त कमाल के0पी0 भी षामिल हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेष में मौका मिलते ही दंगे भड़काने की योजना बनाई गयी थी तथा उ0प्र0 में हिंसक दंगे भडकाने के लिए प्रयासरत थे। जनपद हाथरस में हुई दुभाग्यपूर्ण घटना की आड़ में दिनंाक 05.10.2020 को हाथरस जाते समय अभियुक्त अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीक कप्पन व मसूद उपरोक्त  गिरफ्तार हुए थे जिसके सम्बन्ध में थाना मांट जनपद मथुरा पर उक्त अभियोग पंजीकृत हुआ था। उत्तर प्रदेष एसटीएफ की टीम  द्वारा दिनांक 16.02.2021 को अभियुक्त अन्सद बदरूददीन पुत्र बदरूददीन निवासी नसीमा मंजिल मडियोर कालम थाना पन्दलम जिला पत्थानामथीटटा, केरल और फिरोज खान पुत्र मौहम्मद निवासी कंुजीचलीलनी उकारा जिला कालीकट, केरल को जनपद लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था, इस सम्बन्ध में थाना ए0टी0एस0 लखनऊ पर मु0अ0सं0ः 04/2021 धारा 121ए,120बी भादवि, 13/16/18/20 यूएपी एक्ट, 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ है। अभियुक्त अन्सद बदरूदीन एवं फिरोज प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के हिट स्क्वायड के सदस्य थे जिनका मुख्य उद्देष्य योजना बनाकर हिंसक दंगे भड़काना होता था। अभियुक्त कमाल के0पी0 और अन्सद बदरूदीन के मध्य सम्बन्ध होने के पुष्टिकारक साक्ष्य विवेचना के दौरान प्राप्त हुए थे तथा यह बात भी प्रकाष में आई कि हिट स्क्वायड के सदस्यों का मूवमेन्ट अभियुक्त कमाल के0पी0 के द्वारा संचालित किया जाता था। थाना मांट मथुरा के उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त कमाल के0पी0 वांछित चल रहा था।

               अभियुक्त कमाल केपी को उसके निवास स्थान Kizhattur (Melattur Police Station limit) Malappuram District Kerala State  से गिरफ्तार किया गया, जिसको केरल की सक्षम न्यायालय में पेष कर ट्रांजिट वारण्ट प्राप्त करके विषेष न्यायालय एनआईए/एटीएस लखनऊ में प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।  

------

Post Top Ad