राज्यपाल ने LIC के कर्मवीर कार्यकताओं को सम्मानित किया ,बीमा योजनाएं सामाजिक सुरक्षा का आधार - आनंदीबेन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 6, 2023

राज्यपाल ने LIC के कर्मवीर कार्यकताओं को सम्मानित किया ,बीमा योजनाएं सामाजिक सुरक्षा का आधार - आनंदीबेन


लखनऊः (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अपने कर्मवीर अभिकर्ताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित ‘प्रेरणादायक प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह’ में सहभागिता की।
इस अवसर पर राज्यपाल  ने भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मवीर कार्यकताओं को सम्मानित करने के पश्चात् अपने सम्बोधन में कहा कि आज भारतीय जीवन बीमा निगम अपने कर्मठ और समर्पित योद्धाओं की मदद से देश के कोने-कोने में लोगों को न सिर्फ बीमा सुरक्षा प्रदान कर रही है, 
बल्कि निवेश और सुरक्षा के बेहतर विकल्पों के साथ एवं यूलिप योजनाओं के माध्यम से बेहतरीन रिटर्न सुनिश्चित कर रही है। यह रिटर्न बीमाधारकों को उनके ऐसे वक्त में काम आता है, जब उन्हें इसकी आवश्यकता होती है।
 राज्यपाल  ने एल0आई0सी0 द्वारा ग्राहक सेवा के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  के ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देते हुए एल0आई0सी0 ने अपने अभिकर्ताओं और ग्राहकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीवन बीमा क्षेत्र में डिजिटल एप्लीकेशन ’आनंदा’ के माध्यम से पेपरलेस ऑफिस और ग्राहक सेवा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।
राज्यपाल  ने कहा बीमा योजनाएं सामाजिक सुरक्षा का आधार है और भारतीय जीवन निगम के कर्मठ कर्मवीर अभिकर्ता जीवन बीमा के सन्देश को शहरों के साथ ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने का अथक प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम में लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक  एम0सी0 जोशी, लखनऊ मण्डल के 5 जिलों के विकास अधिकारी, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार एवं एल0आई0सी0 अभिकर्ता उपस्थित थे।

Post Top Ad