KGMU में बगैर चीरा लगाकर इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड विधि से पैनक्रियाटिक स्यूडोसिस्ट का इलाज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 29, 2023

KGMU में बगैर चीरा लगाकर इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड विधि से पैनक्रियाटिक स्यूडोसिस्ट का इलाज

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) केजीएमयू के  गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में अग्नाशय में स्यूडोसिस्ट का इलाज पहली बार ईयूएस (इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड) विधी से किया गया। अब तक इसके इलाज के लिए पाइप डालकर या सर्जरी करनी पड़ती थी।        इलाहाबाद निवासी 22 वर्षीय हर्षित यादव को  पैनक्रियाटाइटिस( अग्नाशय मे सूजन होने के कारण उनके पेट में अग्नाशय  के आसपास सडन से बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो गई थी, जिसके कारण पेट में लगातार दर्द, बुखार, उल्टी और खाना खाने में असमर्थता हो रही थी इस स्यूडोसिस्ट  के कारण आसपास की खून की नसें भी बंद हो गई थी,  इसके लिए मरीज ने केजीएमयू के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य डॉक्टर अनिल गंगवार को दिखाया।

मरीज की सहमति से इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड विधि से पेट के द्वारा मेटल स्टैंड डाला गया इस विधि में केवल 10 मिनट का समय लगा मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और उसको दूसरे दिन छुट्टी भी दे दी गई ! डॉक्टर अनिल गंगवार ने बताया कि इस विधि को इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड सिस्टोगैस्ट्रोस्टॉमी कहा जाता है। 

 टीम में डॉ संजीव, डॉ कृष्ण पाल कोहली, टेक्नीशियन जितेंद्र और एनेस्थीसिया विभाग से डॉ नवीन मौजूद रहे। केजीएमयू  कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा. विपिन पुरी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सुमित रुंगटा ने खुशी जताते हुए पूरी टीम को बधाई दी है।

क्या होता है पैंक्रियाटाइटिस:

डॉ. अनिल गंगवार ने बताया कि पैंक्रियाटाइटिस घातक एवं जटिल बीमारी होती है। यह मुख्यतः पित्त की थैली में पथरी एवं शराब के सेवन से होता है। इस बीमारी में पैंक्रियाज के आस-पास मवाद (पस) इकठ्ठा हो जाता है जो आगे चल कर बहुत सी समस्या को जन्म देता है। सर्जरी से  जटिलता को कम करने के लिए एंडोस्कोपी विधि से इलाज किया गया। इसमें सिर्फ लगभग 10 से 20 मिनट का समय लगता है। इस प्रक्रिया में मरीज को भर्ती करना पड़ता तथा यह प्रक्रिया गंभीर मरीजों में भी की जा सकती है। जिनमें सर्जरी जोखिम भरा कार्य होता है। एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाऊंड की सभी सुविधाएं केजीएमयू में उपलब्ध हैं!

Post Top Ad