योगी सरकार ने IAS विद्या भूषण के VRS को दी मंजूरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 3, 2023

योगी सरकार ने IAS विद्या भूषण के VRS को दी मंजूरी


लखनऊ (
मानवी मीडियाआईएएस अधिकारी विद्या भूषण का वीआरएस यूपी सरकार ने स्वीकार कर लिया है। 2008 बैच के आईएएस विद्या भूषण अमेठी, प्रतापगढ़, इटावा के डीएम भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह जीडीए में OSD भी रहे हैं। 

वहीं वर्तमान में वह वाराणसी के पीवीवीएनएल के एमडी पद पर तैनात है। 27 अप्रैल 2021 को उन्हें पीवीवीएनएल वाराणसी का एमडी बनाया गया था। बता दें कि विद्या भूषण की पत्नी अलंकृता सिंह भी एक आईपीएस अधिकारी है। हालांकि बिना अनुमति के विदेश जाने के आरोप में अलंकृता सिंह निलंबित हैं। आईएएस विद्या भूषण मूल रूप से बिहार के निवासी है।

 वाराणसी के पीवीवीएनएल एमडी पद पर रहते हुए आईएएस विद्या भूषण ने विभाग को मेडिकल ग्राउंड पर अपना इस्तीफा भेजा था। वहीं आईएएस अधिकारी के इस्तीफे से पहले सरकार ने आईएएस जुथिका पाटणकर और आईएएस रेणुका कुमार के वीआरएस आवेदन को मंजूरी दी थी।


Post Top Ad