लखनऊ::ग्रामीण क्षेत्र के कामगारों, हस्तशिल्पियों द्वारा आयोजित खादी प्रदर्शनी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, March 19, 2023

लखनऊ::ग्रामीण क्षेत्र के कामगारों, हस्तशिल्पियों द्वारा आयोजित खादी प्रदर्शनी

 लखनऊ (मानवी मीडिया)देश के ग्रामीण क्षेत्र के कामगारों, हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विपणन का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खादी और ग्रामोद्योग आयोग,  सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार लखनऊ द्वारा राजकीय पाॅलिटेक्निक, पाॅलिटेक्निक चैराहा, फैजाबाद रोड, लखनऊ में राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी पर 14 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन दिनंाक 17.03.2023 से 30.03.2023 तक किया जा रहा है। 

प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में कारीगरों/शिल्पियों द्वारा तैयार उत्पादों को बढावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करना है। प्रदर्शनी में 70 से अधिक स्टालों के माध्यम से उत्तर प्रदेष एवं देश के अन्य राज्यों से लगभग 40 खादी एवं 30 ग्रामोद्योगी संस्था/प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थापित छोटी-छोटी औद्योगिक इकाईयाॅं अपने उत्पादों की बिक्री/प्रदर्शनी कर रही है।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 18.03.2023 को सायं 04.30 बजे   मनोज कुमार, माननीय अध्यक्ष, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के कर कमलों से सम्पन्न किया गया।

प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए  मनोज कुमार,  अध्यक्ष, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार बताया गया कि यह प्रदर्शनी नये आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है तथा यहाँ बिक रहें स्वदेषी उत्पाद और खादी के वस्त्र  इस बात का प्रमाण है कि भारत की राष्ट्रीय धरोहर जन-जन में किस कदर लोकप्रिय होती जा रही है। साथ ही खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं- कार्यक्रमों को पूरे देश में तीव्रता से आगे बढ़ातें हुए, बेरोजगारों को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनानें, महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिगत उनके घरों के निकट आजिविका के साधन पैदा करने, नए उद्यम स्थापित करने में सहयोग कर रहा है। 

अध्यक्ष  के द्वारा यह भी बताया गया कि महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत छोटे-छोटे उद्योगों की स्थापना कर उद्यमिता को बढावा देते हुए इस वर्ष लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है जिसके लिए अभी तक लगभग राषि रू0 368.96 करोड़ का अनुदान राशि भारत सरकार द्वारा दिया गया है, जिससे 10905 नई इकाईयाँ स्थापित हुई तथा लगभग 85,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगें। 

खादी ग्रामोद्योग योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश के हर बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार कृत संकल्प है। इसके लिए भारत सरकार के द्वारा खादी को बढ़ावा देने हेतु अनके योजनाओं के क्रियान्वयन के परम्परागत कारीगरों को ग्रामोद्योग विकास योजना के अन्तर्गत जोड़कर प्रषिक्षण के उपरान्त टूल किट्स वितरित किये जा रहे हैं, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी हो रही है।

राज्य निदेशक, डा0 नितेशधवन द्वारा बताया गया कि प्रदर्षनी में उ0प्र0 राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्यों के खादी और ग्रामोद्योग आयोग तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तपोषित/प्रमाणित खादी ग्रामोद्योगी संस्थाऐं, इकाईयां, हस्तषिल्पियों, आरईजीपी/ पीएमईजीपी इकाईयों तथा स्फूर्ति क्लस्टरों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उ0प्र0 राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्यों उत्तराखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेष के उद्यमियों द्वारा लगभग 70 से अधिक स्टाल लगाये गये हैं।

खादी ब्राण्ड केे उत्पाद जैसे कि सदरी, कुर्ता, शर्ट, कोट, कम्बल एवं कोषा साड़ी, चन्देरी साड़ी, सिल्क साड़ियाँ इत्यादि कई प्रकार की खादी की साड़ियाँ प्रर्दशनी में ब्रिकी के लिये विशेष रूप से 20 प्रतिशत तक डिस्काउन्ट में उपलब्ध हैं। इसके अलावा ग्रामोद्योगी उत्पाद जैसे हर्बल टी, मसाले, अचार, आॅवला मुरब्बा, आर्युवैदिक उत्पाद, हर्बल कास्मेटिक्स उत्पाद जैसे-साबुन, शैम्पू, सुगन्धित तेल, उबटन, मेंहदी आदि, साथ ही हैण्डीक्राफ््ट उत्पाद विषेष रूप से बंगाल के हस्त निर्मित वुड््ेन वाल पेन्टिंग, खिलौने इत्यादि भी प्रर्दशनी में विषेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। प्रदर्शनी में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा है। 

   स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने एवं प्लास्टिक थैलों का इस्तेमाल कम करने के लिये पर्यावरण अनुकूल खादी संस्थाओं  द्वारा बेहतर एवं सस्ते दर पर खादी का थैला भी प्रदर्शनी में बिक्री हेतु उपलब्ध है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, श्री ओम प्रकाष, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (म0क्षे0),  यशपाल सिंह, निदेशक, मण्डलीय कार्यालय, गोरखपुर एवं डा0 नितेश धवन, राज्य निदेशक के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post Top Ad

Responsive Ads Here