पौडेल को राष्ट्रपति पद के चुनाव में समर्थन देने को लेकर उत्पन्न राजनीतिक विवाद के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल ने मौजूदा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। सीपीएन-यूएमएल नेपाल की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
काठमांडू (मानवी मीडिया)-राम चंद्र पौडेल नेपाल के राष्ट्रपति चुने गए हैं। पौडेल ने चुनाव में सुभाष चंद्र नेमबांग को पराजित किया। इस बाबत नेपाल चुनाव आयुक्त ने बताया कि पौडेल ने 33,802 चुनावी वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेमबांग ने 15,518 चुनावी वोट हासिल किए। नेपाल की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने संसद में अपने वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतारा था। पौड्याल की उम्मीदवारी का प्रस्ताव नेपाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा, सीपीएन (एयूनिफाइड सोशलिस्ट) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल, सीपीएन-माओवादी सेंटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण काजी श्रेष्ठ, जनता समाजवादी पार्टी के संघीय परिषद के अध्यक्ष अशोक राय और जनमत पार्टी के अब्दुल खान ने दिया था।