मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि एक-दो सलाहकार स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे रख लें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 12, 2023

मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि एक-दो सलाहकार स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे रख लें


लखनऊ (मानवी मीडिया) रविवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद  अध्यक्षता में निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का दो दिवसीय शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य्रकम आयोजित किया गया।  निषाद जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व कई राजनेताओं ने हमारे मछुआ समाज का अपमान करने के किये किस्म किस्म के हथकंडे अपनाए, मछुआ समाज का नाम मुँह से लेना इन नेताओं को पाप लगता था किंतु 2022 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं और मछुआ समाज ने अपनी ताकत का एहसास करवा दिया है। आज नया रिवाज चला है, जो कभी विरोध में थे आज मछुआ समाज के सर्वागीण विकास की बात करते नजर आते है और यह मछुआ समाज की ताकत है की 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 150 से अधिक सीटों पर सीधे अपने गठबंधनधर्म को निभाते हुए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में दोबारा बैठाने का काम किया।

 निषाद  ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  पर भी तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को उनकी राय एक-दो सलाहकार स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे रख लें जो सपा आज विधानसभा में दिखती है 2027 में वो भी नही दिखेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 70 साल से मछुआ समाज को राजनीतिक फुटबॉल की तरह इस्तेमाल किया गया है, विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में नाम पर हमारे समुदाय ने कभी सपा, बसपा, कांग्रेस का बटन दबाया किन्तु कभी विकास तो दूर इन पार्टियों ने हमारे समाज का नाम लेना भी पाप समझा, वोट हमारा था और विकास एक जाति का किया या फिर एक वर्ग का किया। 

संजय निषाद ने कहा जी 2016 में निषाद पार्टी बनाई। अपने समाज को एकजूट करने के लिए मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर आप जैसे सामाजिक सिपाहियो ने समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया और आज हम एक हैं 2017 के विधानसभा चुनाव में 1 विधायक था किंतु हमने मछुआ समाज विरोधी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका, उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी और हमारे मछुआ समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी की पुनः सरकार बनाकर अपनी एकता का परिचय भी दिया है साथ ही 11 विधायक जीत कर उत्तरप्रदेश की विधानसभा में आपके आरक्षण के मुद्दे को उठाने का काम भी किया। श्री निषाद जी ने कहा कि आज मैं दावे के साथ कहता हूं कि हमारे मछुआ समुदाय के सभी लंबित मुद्दों का हल माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश मे चल रही NDA गठबंधन में जरूर होगा।

सजय निषाद  ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय सोने का नही है, लोकसभा चुनाव सर पर है, यह बेइमान पार्टियां द्वारा आपके घर, आपके गाँव मे आएगी और मीठे मीठे वादे करकर जाएगी, किन्तु आप भी याद रखना 70 साल से इन धोखेबाज पार्टियों ने हमारे मछुआ समाज के साथ क्या किया। हमारे हक-हकूक के मुद्दे पर डाका डालने का काम किया साथ ही इस बार लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी का सिम्बल देश की संसद में पहुँचाना हैं और अपने समाज की एकता का परिचय देश और प्रदेश को दिखाना है।

Post Top Ad