8.5 कि0ग्रा0 चरस के साथ दो अभियुक्त को UPSTF ने किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 11, 2023

8.5 कि0ग्रा0 चरस के साथ दो अभियुक्त को UPSTF ने किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर कब्जे से 8.5 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ (चरस) बरामद

दिनांक-11-03-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तोें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.5 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ चरस (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य अनुमानित लगभग 45 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1- दिलीप कुमार पुत्र गुगली प्रसाद निवासी ग्राम तेलुहा, थाना नौतनखास, जनपद बेतिया, बिहार।

2- राजा मसूदी पुत्र रईस मसूदी निवासी म0नं0 40 सरदार पटेल नगर, बिल्हौर, कानपुर नगर। 

बरामदगीः-

1- 8.5 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ चरस (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य अनुमानित लगभग 45 लाख रूपये) 

2- 01 अदद मोबाइल फोन

3- 01 पीली धातू का लाकेट

गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-

दिनांक-11-03-2023 समय 14ः20 बजे, मकनपुर तिराहा से लगभग 70 मीटर, थाना बिल्हौर, कानपुर नगर। 

विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।  

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि बिहार से मादक पदार्थ की तस्करी कर कानपुर व उसके आस-पास के विभिन्न जनपदों में लाकर बेंचा जा रहा है तथा थाना बिल्हौर, कानपुर नगर के पास पास दो सन्दिग्ध व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी करने के फिराक मे हैं। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़े जा सकते हंै। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 मुख्यालय की एक टीम जो आपराधिक अभिसूचना संकलन हेतु कमिश्नरेट कानपुर नगर में भ्रमणशील थी द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर को साथ लेकर उसके बताये गये स्थान पर पहुँच कर मुखबिर की निशादेही पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त दिलीप कुमार ने पूछताछ पर बताया कि वह यह माल उन्हें गुड्डू खान जो कि बेतिया बिहार का निवासी है द्वारा बिल्हौर में राजा मसूदी को देने के लिए दिया था। इससे पूर्व भी कई बार राजा मसूदी को चरस गुड्डू से लाकर दे चुका हूँ। इस चरस को पहुँचाने हेतु मुझे प्रति चक्कर ₹10000 गुड्डू खान द्वारा वापस बेतिया जाने पर दिया जाता है। इस पैसे की लालच में मैं यह कार्य करता हूँ। गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप इसके पूर्व वर्ष 2014 में नकली नोट के कारोबार में मुजफ्फरपुर बिहार से जेल जा चुका है।

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त राजा मसूदी ने पूछताछ पर बताया कि गुड्डू खान अपने आदमियों से चरस मेरे व मेरे पिता के पास भेजता है, पैसा हम लोग एडवांस में उसके बताये गये एकाउण्ट नम्बर में डाल देते हंै। आज भी गुड्डू खान द्वारा दिलीप कुमार के माध्यम से 500-500 ग्राम के 20 पैकेट कुल 10 किग्रा चरस भिजवायी गयी थी। इसमें से 03 पैकेट (1.5 किग्रा) लेकर मेरे पिता रईस मसूदी किसी को देने गये थे। तब तक आप लोगो ने हमें पकड लिया।

रईस मसूदी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बिल्हौर, कानपुर नगर में मु0अ0सं0-62/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। 

-----

Post Top Ad