जम्मू कश्मीर में 2022-23 में 1,547 करोड़ रुपये का निवेश आया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 14, 2023

जम्मू कश्मीर में 2022-23 में 1,547 करोड़ रुपये का निवेश आया


नई दिल्ली (
मानवी मीडिया केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि जम्मू कश्मीर में चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक कुल 1,547 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया है। राय ने कहा कि सरकार की अपेक्षा है कि केंद्रशासित प्रदेश में विनिर्माण, सेवा, स्वास्थ्य और फार्मास्युटिकल्स, कृषि आधारित उद्योग, पर्यटन, फिल्म और चिकित्सा जैसे अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अगले पांच साल में निवेश और बढ़ेगा।

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी तक केंद्रशासित प्रदेश में 1,547.87 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया है और यह निवेश पिछले किसी भी वित्त वर्ष की तुलना में अब तक का सर्वाधिक निवेश है। मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार को 64,058 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। 

Post Top Ad