नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नाैसेना के लिए 11 नेक्स्ट जेनरेशन आफशोर पेट्रोल वेसल्स एवं छह अगली पीढ़ी की मिसाइल प्राप्ति के लिए 19600 करोड़ रुपए के समझाैतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ये समझाैते भारती नाैसेना के लिए काफी कारगर साबित होंगे औऱ सेना समुद्र के रास्ते घुसपैठ करने वाले देशों और तस्करों पर लगाम कसने में पहले से अधिक सफल होगी।
इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय नौसेना के लिए 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 13 लिंक्स-यू2 फायर कंट्रोल सिस्टम की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, लिंक्स-यू2 सिस्टम एक नेवल गन फायर कंट्रोल सिस्टम है जिसे स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।