सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला सिपाही गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 7, 2023

सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला सिपाही गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर अभ्यर्थियों से धन उगाही करने वाला भारतीय सेना में नियुक्त एक अन्य सिपाही कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार।

दिनांक 06-02-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 व मिलिट्री इण्टेलिजेंस टीम लखनऊ को भारतीय सेना में नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाला भारतीय सेना में नियुक्त एक अन्य सिपाही को कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

योगेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 हरिन्द्र सिंह निवासी पवनपुरी गली नं0-3 देवीखेडा, आशियाना, लखनऊ। मूल पता ग्राम पोस्ट-करम्बर, थाना खेजुड़ी, जनपद बलिया 

बरामदगीः-

1- 04 अदद चेक बुक, 

2- 10 अदद अभ्यर्थियों की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट शैक्षिक प्रमाण पत्र, 

3- 04 अदद पास बुक, 

4- 01 अदद भारतीय सेना का आई0डी0 कार्ड। 

5- 01 अदद लीव सर्टीफिकेट ए0एम0सी0।

6- 07 अदद प्रवेश पत्र। 

7- 03 अदद मोबाइल। 

8- नगद रू0 3,70000/- 

9- 01 अदद गाड़ी संख्याः यूपी-32-एचडब्लू-3926 

गिरफ्तारी का स्थान व समयः-

दिनांकः- 06-02-2023, समयः-21ः10 बजे, स्थानः- शीशा फैक्ट्री मोड़, आशियाना, थाना आशियाना, कमिश्नरेट लखनऊ।

ज्ञातव्य है कि दिनांक 04-02-2023 को एस0टी0एफ0 को भारतीय सेना में उच्चाधिकारी बनकर नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले भारतीय सेना में नियुक्त सिपाही व भूतपुर्व सैनिक सहित, गिरोह के 04 अभियुक्तों को कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था, जिनके विरूद्ध थाना पी0जी0आई0 कमिश्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 89/2023 धारा 140/170/171/419/420/467/468/471  भादवि पंजीकृत कराया गया था।

उपरोक्त सम्बन्ध में भारतीय सेना में सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोहांे के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार नागर के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा निरन्तर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि दिनांक 06-02-2023 को भारतीय सेना में सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाला शीशा फैक्ट्री मोड़, आशियाना, थाना आशियाना, कमिश्नरेट लखनऊ आने वाला है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर उ0नि0 विनोद सिंह मु0आ0 रुद्र नारायाण उपाध्याय, मु0आ0 आशोक राजपूत मु0आ0 अंजनी यादव मु0आ0 राजेश मौर्या मु0आ0 संतोष सिंह, आ0चा0 सुरेश कुमार व सरकारी वाहन सं0-यू0पी0-32 बी0जी0-2705 व लखनऊ मिलिट्री इण्टेलिजेंस की सयुक्त टीम कार्यवाही हेतु, मुखबिर को साथ लेकर उसके बताये गये स्थान पर आवश्यक घेराबन्दी करते हुए, मुखबिर की निशादेही पर अभियुक्त योगेन्द्र सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त योगेन्द्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसका आर्मी नं0 3203665 N है। उसकी पोसिं्टग 15 जाट बटालियन लेह लद्दाख मे है। वह इस समय छुट्टी पर आया है। पूछताछ करने पर यह भी बताया कि वह सेना की हो रही अग्नीवीर भर्ती में सेन्टरों पर जाकर वहां घूम रहे परीक्षार्थी से मिलकर उन्हे भर्ती कराने का झांसा देकर उनके हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के अंक पत्र ले लेता है और जो अभ्यर्थी फिजिकल परीक्षा में पास हो जाते हैं, वह उन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा व मेडिकल में पास कराने हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी से दो लाख रूपये वसूलता है। योगेन्द्र अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों को अपने पास रख लेता था जिससे वह अभ्यार्थियों के ऊपर दबाव बनाकर धन की वसूली करता था। उसने दर्जनों अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज जमा कर लिये थे तथा चार, पाच सफल अभ्यर्थोयों से रकम वसूल कर चुका था तथा अन्य से वसूलने का प्रयास कर रहा था कि पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना आशियान, कमिश्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 54/2023 धारा 419/420 भादवि 13 भ्रष्टाचार निवारण अधि0-1998 पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad