आनंद महिंद्रा ने विदेशी मीडिया को लताड़ भारत को हल्के में मत लेना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 5, 2023

आनंद महिंद्रा ने विदेशी मीडिया को लताड़ भारत को हल्के में मत लेना


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): भारतीय शेयर बाजार में हुई भारी उथल-पुथल को लेकर भारत की ग्रोथ पर शक जताने वाले और मजे लेने वाले विदेशी मीडिया हाउसेज को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने लताड़ा है। उन्होंने देश के विकास और व्यापार में अपार संभावनाएं व्यक्त की हैं। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके कहा कि भारत व्यापारिक क्षेत्र में मौजूदा चुनौतियों से बाहर निकलने और ग्लोबल इकोनॉमिक पावर बनने की क्षमता रखता है।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा, “नेवर, एवर बेट फॉर इंडिया” यानी भारत के खिलाफ शर्त मत लगाना। उनकी यह टिप्पणी वैश्विक मीडिया द्वारा यह अनुमान लगाए जाने के बाद आई है कि क्या उभरती चुनौतियां वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की भारत की महत्वाकांक्षा को विफल कर देंगी।

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा, “अतीत में भूकंप, सूखा, मंदी, युद्ध, आतंकवादी हमलों का सामना के बाद हम लगातार आगे बढ़ते रहे। मैं बस इतना ही कहूंगा कि कभी भी भारत के खिलाफ शर्त लगाने की भूल मत करना।

आनंद महिंद्रा ने देशभर में लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) के विकास के लिए निवेश और फंडिंग में मदद करने के लिए एक नई पहल शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मैं 10 करोड़ रुपये के कोष के साथ एक पहल #EnterpRISEBharat बना रहा हूं। उन्होंने आगे बताया कि यह योग्य सूक्ष्म उद्यमों में से प्रत्येक में 25 लाख रुपये तक का निवेश करेगा।

Post Top Ad