सबसे कम दामों में फ्लैट खरीदने का सुनहरा अवसर अहाना ग्रीन्स में: प्रमुख सचिव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 19, 2023

सबसे कम दामों में फ्लैट खरीदने का सुनहरा अवसर अहाना ग्रीन्स में: प्रमुख सचिव

लखनऊ ( मानवी मीडिया)नगर निगम लखनऊ की बहुमंजिली आवासीय परियोजना  ‘‘अहाना ग्रीन्स’’ के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री अमृत अभिजात द्वारा आज स्थलीय निरीक्षण के साथ की गई।

प्रमुख सचिव  ने कहा कि आगामी 22 मार्च तक कार्य पूर्ण कर आवंटियों को कब्जा दे दिया जाए।साथ ही अधिक से अधिक लोग इस दरमियान यहां निर्मित फ्लैट्स को खरीद कर इस सुनहरे मौके का लाभ उठा सकते हैं, जब सबसे कम मूल्यों पर उच्च गुणवत्ता के फ्लैट्स लोगों को मिल सकते है।

निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि जी.आई.एस. सम्मेलन में निगम द्वारा परियोजना का प्रचार-प्रसार किया गया था, जिसमें आगन्तुकों द्वारा बहुतायत की संख्या में फ्लैट्स को क्रय करने की इच्छा व्यक्त की गयी है तथा उक्त निरीक्षण के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनके द्वारा सैम्पल फ्लैट देखने के उपरान्त योजना में उपलब्ध फ्लैट्स को बड़ी संख्या में क्रय करने की इच्छा व्यक्त की गयी। प्रमुख सचिव  द्वारा निर्देशित किया गया कि सरकारी संस्थाओं/संस्थानों को आमंत्रित किया जाये तथा प्रभावी समन्वय स्थापित कर फ्लैट्स का विक्रय किया जाये व समस्त अवशेष कार्यों को नवरात्री तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये ताकि आवंटियों को नवरात्री से कब्ज़ा दिया जा सके।

साथ ही पहले आओ पहले पाओ पद्यति के आधार पर यहां फ्लैटों का आबंटन किया जाएगा।जिससे कि जो भी पहले आएगा उसे उसकी इच्छानुरूप फ्लैट मिल सकेगा।

अहाना ग्रीन्स परियोजना नगर निगम लखनऊ द्वारा निर्मित की जा रही प्रथम आवासीय परियोजना है। जिसमें विभिन्न श्रेणियों में 684 (3 बी. एच. के. + सर्वेन्ट, 2 बी. एच.के., 1 बी.एच.के.) फ्लैट्स के निर्माण के साथ-साथ द्वितलीय बेसमेन्ट व सिंगल बेसमेन्ट पार्किंग एवं 9 डी. जी. सेट के माध्यम से पावर बैकअप की सुविधा सहित 10,000.00 वर्गमी० से अधिक ग्रीन स्पेस सुविधाओं का विकास कार्य किया जा रहा है

उक्त निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव  द्वारा सम्बन्धित वास्तुविद् को आधुनिक प्राविधानों सहित लैण्डस्केपिंग प्लान तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही साथ आवंटियों हेतु कम्यूनिटी क्लब का निर्माण, जिसमें इन्डोर गेम्स, जिम, स्वीमिंग पूल, आयोजनों के दृष्टिगत कम्यूनिटी हॉल का निर्माण तथा डॉरमिट्री सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत कमरों का निर्माण हेतु डिज़ायन व प्रस्ताव प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त बच्चों के खेल - व -कूद आदि हेतु उपयुक्त स्थल का चयन करते हुए स्केटिंग ग्राउण्ड सम्बन्धी सुविधाओं को विकसित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही परियोजनान्तर्गत हार्टिकल्चर विकसित के दृष्टिगत नगर निगम की नर्सरी स्थापित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया

निरीक्षण के दौरान राजेन्द्र पेंसिया, विशेष सचिव, नगर विकास, इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त अभय कुमार पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त महेश चन्द्र वर्मा, मुख्य अभियन्ता (सिविल), जोनल अधिकारी ज़ोन 8 व नगर निगम लखनऊ के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Top Ad