नहीं लगा एक भी सिक्स तो सवालों के घेरे में आई लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 30, 2023

नहीं लगा एक भी सिक्स तो सवालों के घेरे में आई लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच


लखनऊ  (
मानवी मीडिया यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए T20 के मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से पराजित कर सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली है। वहीं मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इकाना स्टेडियम की पिच पर सवाल खड़ा किया है। 

हार्दिक पंड्या ने कहा कि जिस मैदान में हमें मैच खेलना है वहां यह सुनिश्चित होना चाहिए कि पहले से ही पिच तैयार हो। लखनऊ की पिच पर बल्लेबाजों को खेलने में काफी मुश्किल आ रही थी और भारतीय टीम 100 रनों का टारगेट 20 वें ओवर में जाकर चेज कर पाई। इस पूरे टी20 मुकाबले में एक भी सिक्स नहीं लगा।

बता दें कि रविवार को सीएम योगी ने बेल बजाकर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मैच के रेफरी जवागल श्रीनाथ एवं भारतीय टीम के पूर्व कोच एवं कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी बेल बजायी। 

Post Top Ad