पाकिस्तान में 1600 पदों पर भर्ती के लिए उमड़ी लाखों की भीड़, कैसे नीचे बैठ के युवा दे रहे परीक्षा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 1, 2023

पाकिस्तान में 1600 पदों पर भर्ती के लिए उमड़ी लाखों की भीड़, कैसे नीचे बैठ के युवा दे रहे परीक्षा

इस्लामाबाद(मानवी मीडिया): पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां पढ़े लिखे नौजवान भी बेरोजगार हैं। पाकिस्तान में अब युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। आलम ये है कि चंद नौकरी के पदों के लिए लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है 

दरअसल, कुछ दिन पहले पाकिस्तान में इस्लामाबाद पुलिस में 1667 पदों के लिए नौकरी निकली जिसके लिए इस्लाबाद के स्टेडियम में लाखों की संख्या में लोग पहुंच गए। बेरोजगार लोगों का आंकड़ा भी कई ज्यादा है। देश के कर्ज में डूबने के चलते वहां की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है इसे लेकर पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भी चिंता जाहिर की है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को कहा कि मुल्क नाजुक दौर से गुजर रहा है। यही नहीं पाकिस्तान के हालात किस कदर खराब है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां लोग प्लास्टिक में भरकर रसोई गैस का इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं जो कि बेहद खतरनाक है।

Post Top Ad