मंडलायुक्त ने कार्य में शिथिलता व विलम्बता होने के कारण एन0एच0आई0 के जी0एम0 व पी0डी0 को कड़ी फटकार लगायी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 20, 2023

मंडलायुक्त ने कार्य में शिथिलता व विलम्बता होने के कारण एन0एच0आई0 के जी0एम0 व पी0डी0 को कड़ी फटकार लगायी


लखनऊः (मानवी मीडिया) आगामी जी-20 की तैयारियों के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने नगर की साज-सज्जा का जायजा लेने के उद्देश्य से आकस्मिक निरीक्षण किया। विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण कराये जाने के दिशा-निर्देश दिये।  

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने बताया कि एल0डी0ए0 द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क से लगे हुए बंधे वाले रोड़ को जी-20 रोड़ व ग्लोब पार्क को जी-20 पार्क के नाम से नांमकरण किया गया। उन्होंने एन0एच0आई0 द्वारा कार्य में शिथिलता व विलम्बता होने के कारण एन0एच0आई0 के जी0एम0 व पी0डी0 को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि शहीदपथ की क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत व डेटिंग/पेटिंग आज ही पूर्ण कराने के निर्देश दिये। 

मण्डलायुक्त द्वारा बंधा रोड़ से एयरपोर्ट तक के सभी चौराहों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हार्टीकल्चर के कार्यों में तेजी लायें। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक चौराहों व रोड़ की रेलिंग की डेटिंग/पेंटिंग पूरे संसाधन व मैन पावर की बढ़ोत्तरी करते हुए 24 घण्टे कार्य करते हुये पाया जाये। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करने के दौरान कार्य करते हुए पाया जाये अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि कराये जा रहे कार्यो को सम्बन्धित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर कार्य को अंजाम दे। उन्होंने कहा कि कार्य होते हुए दिखायी दे रहा है किन्तु महत्वपूर्ण है कि कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाये। सड़क के किनारों के पेड़ों की कटाई/छटाई व पेड़ों की धुलाई, ग्रीन एरिया में पानी का छिड़काव कराते रहे। अन्सल गोल्फ सिटी के चौराहे पर लाइटिंग, रोटरी, साज-सज्जा का कार्य कराने के निर्देश दिये। मौके पर अन्सल द्धारा रोड़ का कार्य होते हुये पाया गया जिसकी गुणवत्ता मण्डलायुक्त द्वारा जांची गई। 

उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त ने एयर पोर्ट तिराहा कानपुर रोड़ पर रखे बोलार्ड को तत्काल पेटिंग/साइनेज बोर्ड लगाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। एयर पोर्ट चौराहे पर लगे आनावश्यक पोल, होर्डिंग व जंग लगें बोर्डों को हटाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि एयर पोर्ट कैम्पस स्थिति पार्क की ग्रीनिंग का कार्य तेजी व ससमय पूर्ण करा लिया जाये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी लखनऊ  सूर्यपाल गंगवार, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे 

Post Top Ad