अब्दुल जब्बार
भेलसर (मानवी मीडिया) रुदौली के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में एक दुर्लभ दृश्य रिकॉर्ड किया गया जहां इमरजेन्सी वार्ड में पड़े मरीजों के बेड पर एक कुत्ता आराम फरमा रहा है।कुत्ते के इमरजेन्सी वार्ड के बेड पर आराम फरमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि अभी कुछ माह पहले इसी अस्पताल परिसर में रखे एक व्यक्ति के शव को कुत्ता नोच कर खा रहा था जिसकी वीडियो वायरल हुई थी।जिसकी खबरें अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी और मामला सुर्खियों में आने के बाद अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया था कि ऐसी कोई घटना दोबार न होने पाए लेकिन हाल ही में सामने आए इमरजेंसी वार्ड में पड़े मरीजों के बेड पर कुत्ते के आराम करने का वीडियो वायरल होने की घटना ने अस्पताल में प्रबंधन की कमी की पोल खोल दी है।इस सम्बंध में जब सीएचसी अधीक्षक रूदौली डाक्टर मदन बरनवाल से इमरजेंसी वार्ड में पड़े बेड पर कुत्ता के आराम करने का वीडियो वायरल होने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमे इसकी कोई जानकारी नही है।