आजमगढ़ से गैगेस्टर एक्ट में वांछित व रू0 20-20 हजार के पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्त गिरफ्तार। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 13, 2022

आजमगढ़ से गैगेस्टर एक्ट में वांछित व रू0 20-20 हजार के पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

लखनऊ (मानवी मीडिया)जनपद आजमगढ़ से गैगेस्टर एक्ट में वांछित व रू0 20-20 हजार के पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।*

दिनांक 13-12-2022 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को जनपद आजमगढ़ से गैगेस्टर में वांछित रू0 20-20 हजार के पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*

----------------------------------

1- श्रीकान्त राय पुत्र स्व0 राधेष्याम राय नि0 जानकीपुर, थाना तहबरपुर, आजमगढ़।

2- पीयूष राय पुत्र राधेष्याम राय नि0 जानकीपुर, थाना तहबरपुर, आजमगढ़।

*बरामदगी का विवरणः*

-----------------------

1- 01 अदद आधार कार्ड।

2- 700 रूपये नगद।

*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समयः*

------------------------------------

बन्धा रोड रोडवेज के पास थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, जनपद-आजमगढ़ दिनांक 13-12-2022 समय 15-35 बजे |

             एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देश  के क्रम में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

               दिनांक 13-12-2022 को निरीक्षक श्री आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 विनोद सिंह, मु0आ0 सुनील सिंह, आरक्षी शेर बहादुर, आरक्षी संजीव कुमार एस0टी0एफ0 लखनऊ की एक टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ में धरातलीय स्तर पर अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 128/2022 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट में वांछित व रू0 20-20 हजार के पुरस्कार घोषित अभियुक्त श्रीकान्त राय व पीयूष राय बन्धा रोड, निकट रोडवेज थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, जनपद-आजमगढ़ के पास मौजूद है, इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर दबिष देकर दोनों पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।  

              पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग गिरोह बनाकर मादक पदार्थो की तस्करी करते है। मेरे गिरोह का प्रमोद यादव रायगढ़ा (उड़ीसा) जेल में बन्द है तथा लल्लू आजमगढ़ जेल में बन्द है। हम लोग उड़ीसा राज्य से मादक पदार्थ लाकर आजमगढ़ व आस-पास के जनपदों में सप्लाई करते है। थाना कोतवाली, आजमगढ़ में गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत होने के बाद से हम लोग आजमगढ़ से भागकर मुम्बई चले गये, इसी दौरान हम लोगों के विरूद्ध रू0 20-20 हजार का पुरस्कार घोषित हो गया।  

*श्रीकान्त राय का अपराधिक इतिहासः*

------------------------------------------

क्र0सं0 1 मु0अ0सं0 98/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दीदारगंज,आजमगढ़

क्र0सं0 2 मु0अ0सं0 19/21 धारा 34, 307 भादवि थाना कोतवाली नगर, आजमगढ़

क्र0सं0 3 मु0अ0सं0 20/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर,आजमगढ़

क्र0सं0 4 मु0अ0सं0 21/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर,आजमगढ़

क्र0सं0 5   मु0अ0सं0 128/2022 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली, आजमगढ़ 

*पीयूष राय का अपराधिक इतिहासः*

--------------------------------------

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

क्र0सं0 1 मु0अ0सं0 19/21 धारा 34, 307 भादवि थाना कोतवाली नगर,आजमगढ़

क्र0सं0 2 मु0अ0सं0 21/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, आजमगढ़

क्र0सं0 3 मु0अ0सं0 73/21 धारा 20(बी)(II)(सी)/27ए/29एनडीपीएस एक्ट थाना बिसमकटक  

                रायगढ़ा उड़ीसा

 क्र0सं04   मु0अ0सं0 128/2022 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली, आजमगढ़

         गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 128/ 2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad