बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट ; जानें प्रोसेस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 21, 2022

बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट ; जानें प्रोसेस


नई दिल्ली (
मानवी मीडिया डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई  जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. यूपीआई हाल के वर्षों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. ज्यादातर लोग यूपीआई पेमेंट करने के लिए पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे जैसे यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं जिसमें इंटरनेट की जरूरत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या फिर आपके पास फीचर फोन है, तो भी आप आसानी से किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट के काम करता है UPI 123Pay
भारत के करीब 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट सिस्टम में लाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में यूपीआई का नया वर्जन UPI 123Pay का पेश किया है. UPI 123Pay से अब वैसे यूजर भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है. आरबीआई के मुताबिक फीचर फोन यूजर्स 4 तकनीकी विकल्पों की सहायता से ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.
1. इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (Interactive Voice Response- IVR)- अपने फोन पर आईवीआर नंबर 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 डायल करें और निर्देशों का पालन करें और यूपीआई पिन के जरिए पेमेंट को पूरा करें.
2. ऐप बेस्ड पेमेंट 
3. मिस्ड कॉल 
4. प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट 

बिना इंटरनेट के USSD से भी हो सकता है UPI पेमेंट, बस याद रखें *99#
UPI 123Pay के अलावा बिना इंटरनेट के पेमेंट करने का एक और तरीका है. आपको USSD सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने GSM स्मार्टफोन पर ‘*99#’ मिलाना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा. हालांकि सभी मोबाइल सर्विस ऑपरेटर इस सर्विस को सपोर्ट नहीं करते.

Post Top Ad