कल गुरु तेग बहादर जी की शहादत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 25, 2022

कल गुरु तेग बहादर जी की शहादत

लखनऊ (मानवी मीडिया) सर्व विदित है कि साहिब श्री गुरु तेग बहादर जी ने अपना शीश देकर देश का शीश बचा लिया । कश्मीर में हिंदुओं पर चल रहा दमन का चक्र थम गया । इस लासानी बलिदान के बारे में गुरु गोबिंद सिंह जी ने बाद में लिखा कि यह औरंगजेब के सिर पर अपने तन का ठीकरा फोड़ देने जैसा था ।

  गुरु तेग बहादर जी की शहादत भारत की सभ्यता व संस्कृति का पुनर्जीवन था । देश भर में मुगलों के अत्याचार व निर्ममता के विरुद्ध खड़े होने की चेतना जागृत हुई । बाद मे खालसा का सृजन व औरंगजेब का पतन व मुगल राज्य का सूर्यास्त इस महान शहादत का ही फल था ।

   प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये भारती भवन के प्रशान्त भाटिया ने कहा इस लासानी शहादत को समर्पित ( नमन )  होते हुये श्री गुरू तेगबहादर शहादत दिवस-सर्वधर्म आयोजन समिति की और से शनिवार २६ नवम्बर को भारती भवन गुरू तेगबहादर मार्ग राजेन्द्र नगर लखनऊ के प्रांगण शहीदी दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें सिक्ख, सिन्धी, पंजाबी,कबीर पंथी , रविदास मठ् , बौद्ध, जैन , सनातन मंदिर व अन्य संस्थाओं एवं स्कूल के बच्चों के साथ मिल कर कीर्तन व गुरमति वीचार होंगे । नाका गुरुद्वारा के महासचिव हरमिन्दर सिंह टीटू ने बताया कि भारती भवन के सहयोग से शनिवार शाम को यह आयोजन शहर में पहली बार हो रहा है जो कि आगे आने वाले सालो में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जायेगा गुरू महाराज की शाही सवारी के आगमन पर  अगवानी (स्वागत) महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी व भारती भवन से  कौशल  संगत के साथ करेंगे । 

सनातनी पंजाबी महासभा के अध्यक्ष अनिल वरमानी ने कहा कि इस आयोजन से आने वाली पीढ़ी (बच्चों ) अपने इतिहास को जानेगी व इस पर चलने की कोशिश करेगी ।       सिन्धी समाज से  श्री मुरलीधर अहुजा ने बताया कि हिन्दू समाज हमेशा ही श्री गुरू तेगबहादर जी की शहादत का ऋणी रहेगा, राष्ट्र व धर्म के लिये ऐसी लासानी शहादत की दुनिया में और कोई मिसाल नहीं है ।

    वरिष्ठ समाज सेवी सतनाम सिंह सेठी ने कहा कि इस आयोजन में विशेष तौर पर सभी कार्यक्रम बच्चों की और से करवाये जा रहे हैं ताकि उन्हें इतिहास की जानकारी हो सके, आज के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे सभी बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में सनातनी पंजाबी महासभा की और से पुरस्कृत भी किया जायेगा ।

           गुरुद्वारा आलमबाग के महासचिव रतपाल सिंह गोल्डी ने बताया कि नगर आयुक्त जी के आह्वान पर शहर की सफाई को देखते हुये कार्यक्रम में होने वाले लंगर में स्टील के बर्तन का प्रयोग किया जायेगा किसी भी तरह की थर्माकोल प्लेट या प्लास्टिक की पानी बोतल का प्रयोग नहीं होगा । 

हरमिन्दर सिंह मिन्दी व  मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि स. ब्रजिन्दर पाल सिंह जी द्वारा लिखित ६ पुस्तकों का विमोचन  महापौर व सभी महानुभावों द्वारा किया जायेगा ।

             मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि संगत की सुविधा के लिये अवध कालिजियट , सेंट मीराज इन्टर कालेज , दशमेश पब्लिक स्कूल से बस सेवा कि जायेगी ।सभी सेवाओं को विभिन्न सेवा संस्थान,सिक्ख यंगमैनज़ एसोसिएशन, सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी, गुरू गोबिन्द सिंह स्टडी सर्कल, पंजाबी यूथ एसोसियेशन, कलगीधर यूथ एसोसियेशन, गूंज (सिक्ख वाइस) दशमेश सेवा सोसायटी, बाबा दीप सिंह जी फाउंडेशन, साँझ सेवा सोसायटी,सिक्ख सेवक जत्था , बीर खालसा दल व अन्य सोसायटीज़ करेंगे ।

आज की वार्ता में विनोद रात्रा, सर्वजीत सिंह वालिया ,मनमोहन सिंह सेठी ,हरीश कोहली सतपाल सिंह मीत , भूपिन्दर सिंह पिन्दा , त्रिलोक सिंह बहल , बलबीर सिंह , सुशील जैन ,राम खिलावन ( रविदास मठ),सुरेन्द्र सिंह मोनू, जसबीर सिंह राजू, तेजपाल सिंह  रोमी , नवीन अरोड़ा , राजेन्द्र सिंह बग्गा, हरविन्दर सिंह , मनमोहन सिंह , लखविन्दर सिंह,मनप्रीत सिंह वडेरा, राजेन्द्र सिंह सलूजा व अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।

Post Top Ad