टेंशन में दुनिया का सबसे अमीर आदमी दिवालिया हो सकता है ट्विटर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 11, 2022

टेंशन में दुनिया का सबसे अमीर आदमी दिवालिया हो सकता है ट्विटर

नई दिल्‍ली (मानवी मीडिया)-दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क को एक चिंता सताने लगी है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन इस बात से चिंतित हैं कि ट्विटर दिवालिया हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन ने खुद एक मीटिंग के दौरान अपने कर्मचारियों से दीवालिया संबंधी बात कही है।

ट्विटर के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि मस्‍क ने फोन पर अपने कर्मचारी से कहा है कि मैं इस सोशल मीडिया कंपनी के दिवालिया होने की बात से इनकार नहीं कर सकता हूं। इस बात की पूरी आशंका है कि ट्विटर भविष्‍य में दिवालिया हो सकती है।

मस्‍क ने जताई चिंता! दिवालिया हो सकती है Twitter, अगले साल तक अरबों डॉलर का  होगा नुकसान, आखिर क्‍या है इसकी वजह? -

इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने एक एजेंसी को कहा कि, एलन मस्क के साथ ट्विटर स्पेस चैट को मॉडरेट करने वाले दो अधिकारी Yoel Rothऔर Robin Wheeler ने एडवरटाइजर्स से जुड़ी जो चीजें सामने आ रही उन्हें देख चिंता जताते हुए कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने की बात पर फिलहाल दोनों ही अधिकारी चुप हैं, जी हां उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे से परेशानी में Elon Musk, ट्विटर के  दिवालिया होने की चेतावनी - 

याद दिला दें कि इन दोनों अधिकारियों से पहले ट्विटर चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर Lea Kissner ने भी ट्वीट कर कहा था कि वह कंपनी से इस्तीफा दे रही हैं।

दरअसल एलन मस्क के आने के बाद से ट्विटर में काफी कुछ चल रहा है, पहले मस्क ने कई अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया और अब कंपनी से कई वरिष्ठ अधिकारी भी अपना इस्तीफा दे रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के कंपनी छोड़ने के निर्णय पर एलन मस्क का कहना है कि वह कंपनी के दिवालिया होने की बात से इंकार नहीं कर सकते हैं।

Post Top Ad