लखनऊ (मानवी मीडिया) उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 बृजेश पाठक के जनपद लखनऊ के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चंदननगर, आलमबाग में 16.54 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 50 बेड अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 50 बेड जिसकी लागत 16.54 करोड़ है उक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य जुलाई 2019 से प्रारम्भ हुआ था जो दिसम्बर 2022 तक पूर्ण में पूर्ण हो जायेगा। मुख्य भवन भूतल सहित चार तल का होगा। अद्योतल 768.95 वर्ग मी0 है। मंत्री महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मैनपावर की उपलब्धता एवं सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सर्वप्रथम पैनल साइट का विकास करें, भूमि को समतल करायें। पुराने भवन का मूल्यांकन करा कर निलामी की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सालय परिसर में लगे हुए पीपल के वृक्षों की कटान न की जाये बल्कि उसके चारों ओर चबूतरें का निमार्ण कराया जाये। चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरांत गीता पल्ली वार्ड स्थित हसनापुर मलिन बस्ती का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से साफ-सफाई, सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के अर्न्तगत जगन्नाथगंज में निर्माणाधीन जल जीवन मिशन योजना के अर्न्तगत बनी पानी के टंकी को देखा, वहां लगे सोलर पैनल देखा और यह भी जानकारी प्राप्त कि इससे कितने गांव को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का यह लक्ष्य है कि 2024 तक प्रदेश के सभी ग्रामों में पीने योग्य शुद्ध पेयजल प्राप्त हो इसके पश्चात समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति छात्रावास कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण कर विद्यालय के छात्राओं से भी वार्ता कर उनके पढ़ाई व मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। कार्यक्रम के अन्त में आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा चल रही योजनाओं को देखा और गर्भवती महिलाओं किट प्रदान किये इसके साथ ही आंगनबाड़ी परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
प्राथमिक विद्यालय खुजौली में आयोजित ग्राम चौपाल को सम्बोधित करते हुए गरीब-अमीर का अन्तर मिटाना है। पूरे प्रदेश में केन्द्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध जल मिले, जन उपयोगी वस्तुयें घर पर मिलें, विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया बेहतर से बेहतर इंतेजाम किये गये। उन्होंने कहा कि जब कभी महामारी आती है तो उससे कम लोग मरते है भूखमरी से ज्यादा लोग मरते है इसके लिये वर्तमान सरकार ने निःशुल्क खाद्ययान योजना के अर्न्तगत माह में दो बार खाद्ययान उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्रदेश प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशाबहुयें व अध्यापक विकास की रीढ़ है जो अच्छा कार्य कर रहे है। इसके लिये उनको सम्मानित किया जाना चाहिए।