दिवाली पर आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दुकानों-गाड़ियों को फूंका - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 25, 2022

दिवाली पर आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दुकानों-गाड़ियों को फूंका

वड़ोदरा (मानवी मीडिया): गुजरात के वड़ोदरा शहर में आतिशबाजी को लेकर दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 19 लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील पानीगेट इलाके में सोमवार देर रात करीब 12:45 बजे की है।

वड़ोदरा के पुलिस उपायुक्त यशपाल जगनिया ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों में एक व्यक्ति शामिल है जिसने कथित रूप से संघर्ष शुरू होने के करीब एक घंटे बाद तीसरी मंजिल के एक घर से एक पुलिसकर्मी पर बम फेंका था। अधिकारी के अनुसार घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि एक रॉकेट के गिरने से इलाके में खड़ी एक मोटरसाइकिल में आग लग गई थी।

उन्होंने कहा, पटाखे चलाने और एक दूसरे पर रॉकेट बम फेंकने को लेकर पैदा विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में हालत इतने खराब हो गए कि भीड़ दुकानों और वाहनों में आगजनी करने लगी। अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और हालात काबू में हैं। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Post Top Ad