अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण, गिरफ्तारी के बाद किया गया था सील - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 30, 2022

अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण, गिरफ्तारी के बाद किया गया था सील

देहरादून (मानवी मीडिया): ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आज आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलकित आर्य की ये फैक्ट्री स्वदेशी आयुर्वेद के नाम से जानी जाती थी। पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलकित की ये फैक्ट्री वनंतरा रिजॉर्ट से सटी हुई है। खबर है कि घटना के बाद एसआईटी की टीम ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। इस हत्याकांड में जांच कर रही एसआईटी डीआईजी पी रेणुका देवी के नेतृ्त्व में बनी हुई है।

एसआईटी टीम के मुताबिक वनंतरा रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट बुकिंग की व्यवस्था थी जहां इन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था। अंकिता हत्याकांड मामला सामने आने के बाद लोगों ने पुलकित आर्य के इस रिजॉर्ट के पिछले हिस्से को आग के हवाले कर दिया था। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है, जिन्हें मामले में अपने बेटे का नाम आने के बाद बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था। भारी विरोध प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वादा किया था कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Post Top Ad