हर परिवार को बिजली के 3 हजार, शिक्षा के 10 हजार, इलाज के 5 हजार, बेरोजगारी भत्ता से 6 हजार और महिला सम्मान राशि :: अरविंद केजरीवाल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 29, 2022

हर परिवार को बिजली के 3 हजार, शिक्षा के 10 हजार, इलाज के 5 हजार, बेरोजगारी भत्ता से 6 हजार और महिला सम्मान राशि :: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/गुजरात (मानवी मीडिया): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ गुजरात के नवसारी और नर्मदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में एक इंजन खराब हो गया और दूसरा पुराना हो गया। अब गुजरात को डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की सरकार चाहिए। नया इंजन ‘‘आप’’ मार्केट में आ गया है। नए इंजन में नई तकनीक है और फर्राटे से चलता है। इस बार सभी लोग आम आदमी पार्टी को वोट दें। सरकार बनने के बाद मैं अपना एक-एक वादा पूरा करूंगा और आपके परिवार की जिम्मेदारी मेरी जिम्मेदारी होगी। ‘‘आप’’ की सरकार बनने से हर परिवार का कम से कम 27 हजार रुपए हर महीना बचेगा। हर परिवार को बिजली के 3 हजार, शिक्षा के 10 हजार, इलाज के 5 हजार, बेरोजगारी भत्ता से 6 हजार (दो बेरोजगार) और महिला सम्मान राशि से 3 हजार (3 महिला) की बचत होगी। दो दिन पहले मैंने कहा कि हमारे नोटों पर लक्ष्मी-गणेश जी की तश्वीर होनी चाहिए, तो इन लोगों ने मुझे खूब गालियां दी। गुजरात की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी और इस बार झाड़ू का बटन दबाकर इसका बदला लेगी।

हम गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे, अगर कोई चोरी करेगा, तो जेल जाएगा: अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ गुजरात के नवसारी और नर्मदा में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को उसकी खूफिया एजेंसी ने रिपोर्ट रिपोर्ट दी है कि दिसंबर में गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि ‘‘आप’’ की सरकार किनारे पर बन रही है और 92-93 सीट आएगी। इसलिए सभी लोग मिलकर एक जोर का धक्का लगाओ कि ‘‘आप’’ को 150 से अधिक सीटें आए और दिल्ली-पंजाब के भी रिकॉर्ड टूट जाए। दिल्ली में जनता ने ‘‘आप’’ को 70 में 67 और भाजपा को 3 सीट दी थी। वहीं, पंजाब में 117 में ‘‘आप’’ को 92 सीट और भाजपा को केवल एक सीट दी थी। हमारी सरकार सबसे पहले गुजरात से भ्रष्टाचार खत्म करेगी। गुजरात में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है। इन लोगों ने 27 में गुजरात को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये कहते हैं कि गुजरात सरकार घाटे में चल रही है, क्यों घाटे में चल रही है? दिल्ली में तो सरकार मुनाफे में चल रही है। जनता हर चीज पर टैक्स देती है। गुजरात सरकार को अरबों-खरबों रुपए जनता देती है, यह इन लोगों ने लूट लिया। गुजरात सरकार हर साल 2.50 लाख करोड़ रुपए खर्च करती है, लेकिन इन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार एक-एक पैसे का हिसाब लेगी। इन्होंने जितना पैसा खाया है, इनके मुंह में हाथ डालकर इनके पेट से सारा पैसा बाहर निकाल लेंगे। हम गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे। हमारा मुख्यमंत्री, मंत्री या कोई एमएलए चोरी नहीं करेगा। अगर कोई चोरी करेगा, तो जेल जाएगा। हमारा अपना भी कोई चोरी करेगा, तो जेल जाएगा। पंजाब में सीएम भगवंत मान ने गड़बड़ी करने पर अपने स्वास्थ्य मंत्री को पकड़कर जेल में डाल दिया। यह बातें सतयुग में हुआ करती थी, आज तो कलयुग है। आज कोई मुख्यमंत्री अपने मंत्री को पकड़कर जेल में नहीं डालता है। लेकिन यह आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है और हमारी सरकार कट्टर ईमानदार सरकार है।

सरकार बनने के बाद मैं आपका भाई-आपका बेटा बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा: अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सरकारी दफ्तरों में कोई काम करने की एवज में पैसे मांगे जाते हैं। 15 दिसंबर को हमारी सरकार बनेगी, उसके बाद किसी को सरकारी काम कराने के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे। हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आपको सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर आपका काम करके जाएगा। दिल्ली में हमने कर दी है। दिल्ली और पंजाब में बिना रिश्वत के काम होता है। क्योंकि वहां ‘‘आप’’ की ईमानदार सरकार है। भ्रष्टाचार खत्म होने से खूब पैसा बचेगा और एक-एक पैसा गुजरात की जनता पर खर्च करेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार बनने के बाद आपका भाई बनकर आपके परिवार का हिस्सा बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा। सबसे पहले आपको महंगाई से छुटकारा दिलाउंगा। एक मार्च के बाद आपको अपना बिजली का बिल भरने की जरूरत नहीं है, आपका बेटा केजरीवाल भरेगा। दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली आती है और बिल जीरो आता है। एक मार्च के बाद गुजरात में भी 24 घंटे बिजली आएगी और बिजली का बिल जीरो आएगा। आम आदमी पार्टी की सरकार आने से हर परिवार का कम से कम 27 हजार रुपए बचेगा। हर परिवार का महीने में 3 हजार रुपए बिजली का बचेगा। आप पढ़ने वाले अपने एक बच्चे पर कम से कम तीन हजार रुपए महीना खर्च करते हैं। तीन बच्चे हों, तो 10 हजार रुपए महीना खर्च हो जाता है। अब आपको अपने बच्चों की फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल आपके बच्चों की फीस भरेगा। दिल्ली की तरह गुजरात में भी गांव-गांव के अंदर शानदार सरकारी स्कूल बनवाएंगे और गरीबों के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बनेंगे।

दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे और सबका इलाज मुफ्त होगा: अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपके घर में अगर कोई बीमार होगा तो उसके इलाज का सारा खर्चा मैं दूंगा। दिल्ली में हमने सबका इलाज मुफ्त कर दिया है। दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाएंगे। कोरोना काल के दौरान गुजरात में आप लोग बहुत तड़पे थे। किसी भाजपा वाले ने आपका फोन नहीं उठाया। अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, अब आपका भाई-आपका बेटा आ गया है। इस तरह इलाज के हर परिवार को 5 हजार रुपए महीने में बचेंगे। 18 साल से उपर की हर महिला के खाते में एक-एक हजार रुपए डालेंगे। अगर घर में तीन महिलाएं हैं, तो तीनों को एक-एक हजार अलग-अलग मिलेगा। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम करूंगा। दिल्ली में मैने अब तक लाख रोजगार का इंतजाम किया है। पंजाब में हमारी सरकार ने 20 हजार सरकारी नौकरियां निकाली है। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक हर बेरोजगार युवा को 3 हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। अगर एक घर में दो युवा बेरोजगार हैं, तो 6 हजार रुपए हो गए। इस तरह आम आदमी पार्टी की सरकार आने से हर परिवार को 27 हजार रुपए हर महीने फायदा होगा। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी गुजरात आए और 30 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देकर गए। ठेकेदारों और मंत्री खुश हो गए कि लूटने के लिए 30 हजार करोड़ और मिलेंगे। उस 30 हजार करोड़ रुपए में से गुजरात की जनता को क्या मिलेगा। मैं आपको 30 हजार करोड़ रुपए का पैकेज नहीं दे सकता, लेकिन हर परिवार को 30-30 हजार रुपए का फ!ायदा करा दूंगा। अगले साल अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। मैं दिल्ली की तरह गुजरात के लोगों को भी फ्री में रामलला के दर्शन कराकर लाउंगा।

मैं आपका बेटा-आपका भाई हूं, मैं बच्चों को पढ़ाने और आपके इलाज के पैसे नहीं लूंगा, भाजपा-कांग्रेस वालों ने दुकान खोल रखी है, ये पैसे लेते हैं: अरविंद दकेजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे राजनीति करनी नहीं आती है। मैं पढ़ा-लिखा, ईमानदार, देशभक्त आदमी हूं, मुझे भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, गाली-गलौंज और इनकी तरफ लफंगई करनी नहीं आती है। मुझे स्कूल-अस्पताल बनाने आते हैं। आपको राजनीति, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, गाली-गलौंज और लफंगई चाहिए, तो उनके पास चले जाना। अगर आपको अपने बच्चों के लिए स्कूल-अस्पताल बनवाना है, तो मेरे पास आ जाना। ये लोग मुझे खूब गालियां देते हैं कि केजरीवाल सबकुछ फ्री क्यों दे रहा है? मैं स्कूल-अस्पताल बनवाने के लिए कहता हूं, तो ये विरोध करते हैं और कहते हैं कि केजरीवाल ने स्कूल-अस्पताल बनवा दिया, तो लूटने के लिए पैसा नहीं बचेगा। इनको लूटने के लिए पैसा चाहिए, इसलिए कहते हैं कि कुछ भी फ्री नहीं होना चाहिए। मैं आपका भाई, आपका बेटा हूं। मैं अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए आपसे पैसे मांगूंगा! आपके घर के लोगों का इलाज कराने के लिए आपसे पैसे मांगूंगा! मैं कोई दुकान नहीं खोल रखी है। मैंने आपके साथ रिश्ता बनाया है। भाजपा और कांग्रेस वालों ने दुकान खोल रखी है। ये बच्चों को पढ़ाने, इलाज करने, बिजली समेत हर चीज के पैसे लेते हैं। ये लोग आजक तो एमएलए बेचने और खरीदने के भी पैसे लेते हैं। भाजपा और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं। दोनों मिलकर मुझे गालियां देते हैं कि केजरीवाल राक्षस है, महाठग है, आतंकवादी है। मैंने दो दिन पहले कहा था कि भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश जी की तश्वीर होनी चाहिए। अगर इनकी तश्वीर होगी, तो पूरे देश को आशीर्वाद मिलेगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि केवल तश्वीर लगा देने से देश तरक्की करेगा। हम मेहनत भी करेंगे, अच्छी नीतियां बनाएंगे। लेकिन हम चाहे जितना मेहनत कर लें, जब तक उपर वाले का आशीर्वाद नहीं हो, तो मेहनत फल नहीं देती है। जैसे ही मैंने कहा कि नोटों पर लक्ष्मी-गणेश जी की तश्वीर होनी चाहिए, उसके बाद इन्होंने मुझे खूब गालियां दी। मैं गुजरात की जनता से पूछना चाहता हूं कि ये सारे मिलकर आपके बेटे, आपके भाई को गालियां दे रहे हैं, क्या आप बर्दाश्त करेंगे। आप लोग इस बार झाड़ू का बटन दबाकर इसका बदला लेना।

भाजपा से भाजपा वाले भी परेशान हैं और सभी भाजपा को हराना चाहते हैं: अरविंद केजरीवाल

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ नारे लगाने वाले लोग भी मेरे भाई हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप चाहे जिसके नारे लगाओ, चाहे जिसको वोट दो, लेकिन आपके बच्चों के लिए स्कूल मैं बनवाउंगा। आपके घर में कोई बीमार होगा, तो उसका इलाज भी मैं कराउंगा। मुझे पूरा यकीन है कि एक दिन मैं आपका भी दिल जीतूंगा और आपको अपनी पार्टी में शामिल कराउंगा। ये लोग डबल इंजन की सरकार कहते हैं। डबल इंजन की क्यों जरूरत पड़ी? एक इंजन खराब हो गया और दूसरा इंजन पुराना हो गया। अब में डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए, नए इंजन की सरकार चाहिए। नया इंजन आम आदमी पार्टी मार्केट में आ गया है। नई तकनीक है, फर्राटे से चलता है। नई राजनीति, नए चेहरे हैं। इस बार सभी लोग मिलकर आम आदमी पार्टी को वोट दो। भाजपा से भाजपा वाले भी परेशान हैं। वो कहते हैं कि इन लोगों में बहुत अहंकार हो गया है। कोरोना के दौरान हमने अपने नेताओं को फोन किया, किसी ने फोन नहीं उठाया। सभी कह रहे हैं कि इनको हरा दो। मैं सभी भाजपा वालों से कहना चाहता हूं कि आप भाजपा में ही रहो, लेकिन अंदरखाने भाजपा को हराने के लिए काम करो। मेरी सभी से अपील है कि आप लोग अपने मोबाइल से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को मैसेज भेजिए कि मैं गुजरात की तरक्की के लिए इस बार झाड़ू को वोट दे रहा हूं, आप भी झाड़ू को वोट दो। अपने गांव में हर आदमी 100-100 वोट तैयार करेगा। पूरे गुजरात में कुछ अदभुत हो रहा है। उपर वाले की कृपा हो रही है। पूरे गुजरात में उपर वाले की झाड़ू चल रही है। मुझे पूरा यकीन है कि कुछ बहुत बड़ा होने वाला है। जो भी होगा, शुभ होगा।

आपने इनको 27 साल दिए, मैं एक मौका मांग रहा हूं, अगर अपने वादे पूरे न करूं, तो अगली बार वोट मांगने नहीं आउंगा: अरविंद केजरीवाल

नर्मदा में जनसभा को संबोधित करते हुए ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 27 साल के बाद पूरा गुजरात बदलाव मांग रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मैं एक-एक वादा पूरा करूंगा और आपके परिवार की जिम्मेदारी मेरी जिम्मेदारी होगी। मैं आपका भाई-आपका बेटा बनकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करूंगा। पिछले 27 साल में भाजपा ने सबसे ज्यादा अन्याय आदिवासी समाज के साथ किया। आपकी पंचायतों को कोई पावर और फंड नहीं है। इन्होंने पेसा कानून को लागू नहीं किया। आम आदमी पार्टी की सरकार पेसा कानून लागू करेगी और ग्राम सभाओं को अधिकार दिया जाएगा। 5वीं अनुसूची को लागू किया जाएगा और ग्रामसभाओं की मर्जी के बिना आपकी कोई जमीन नहीं ली जाएगी। ग्रामसभा जो कहेगी, सरकार को उसको मानना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये लोग सारा खुद पैसा लूट लेते हैं, लेकिन हमारी सरकार जनता पर पैसे लूटाएगी। कांग्रेस और भाजपा मिली हुई हैं। इनसे बच कर रहना। कांग्रेस को बिल्कुल भी वोट मत देना। सारे वोट आम आदमी पार्टी को पड़ने चाहिए। आदिवासी समाज ने कई बार कांग्रेस को जीताया है, लेकिन जीतने के बाद आपके वोट की बोली लगाकर चले जाते हैं। भाजपा और कांग्रेस की रात में गुप्त मीटिंग होती है और फिर दोनों मिलकर मुझे गाली देते हैं। आपने इनको 27 साल दिए, मैं आपसे एक मौका मांग रहा हूं। अगर मैं अपने वादे पूरे न करूं, तो अगली बार वोट मांगने नहीं आउंगा।

भाजपा ने 27 साल में लोगों का जीवन स्तर उपर उठाया होता, तो ट्रम्प के आने पर झुग्गियों को टैंट से ढंकने की जरूरत नहीं पड़ती: भगवंत मान

नवसारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर इन्होंने 27 साल में स्वास्थ्य और शिक्षा का अच्छा प्रबंध किया होता, बिजली, पानी व सड़कें बनाई होती, लोगों का जीवन स्तर उपर उठाया होता, तो ट्रम्प के गुजरात आने के दौरान झुग्गियों को टैंट से ढंकने की जरूरत नहीं पड़ती। ये जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं, लेकिन जनता सब जान रही है। लोकतंत्र में जनता बड़ी होती है। जनता ने बड़े बड़े लोगों को अर्स से फर्श पर उतारी है। मेरी गुजरात की जनता से अपील है कि जब आप वोट देने घर से निकलें, तो यह याद रखें कि आपके पास सरकार चुनने के लिए केवल 9 घंटे होते हैं, जबकि सरकार पांच साल होती है। 5 साल के लिए अपने बच्चों की किस्मत लिखने के लिए आपके पास केवल 9 घंटे हैं। अगर आपने अपने मत का सही उपयोग करते हैं, अच्छे लोगों को जीताएंगे, तो आपके बच्चों की किस्मत चमक जाएगी और आपके घर की गरीबी दूर हो जाएगी। पंजाब में अब योग्य व्यक्ति को नौकरी मिलती है। सिफारिश और रिश्वत नहीं चलती है। गुजरात में भी ऐसी ही पारदर्शी तरीके से सरकार चलाएंगे। आम आदमी पार्टी जो कहती है, वो करती है। गुजरात में सरकारी बनती है तो हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे।

अब गुजरात के पास ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करने वाली आम आदमी पार्टी है, इस बार जनता एक मौका ‘‘आप’’ को देगी: भगवंत मान

वहीं, नर्मदा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर नोटबंदी करने से भ्रष्टाचार और आतंकवाद बंद नहीं हुआ तो फायदा क्या हुआ। ये जो बोलते हैं वही कानून है। ऐसे नहीं होता है। इस बार गुजरात में परिवर्तन लाना है। आम आदमी पार्टी वाले एक बार मौका मांगते हैं, फिर किसी को मौका ही नहीं देते हैं। दिल्ली इसका उदाहरण है। अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। मैंने कोई ऐसा नेता नहीं देखा जिसमें यह कहने की हिम्मत हो कि अगर मेरे पांच साल के काम अच्छे लगे, तो मुझे वोट दे देना। यह आत्मविश्वास है। कांग्रेस से लोगों को विश्वास उठ गया है। कांग्रेस को वोट देते हैं और सभी भाजपा में चले जाते हैं। अब गुजरात की जनता के पास ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करने वाली आम आदमी पार्टी आई है। इस बार गुजरात की जनता एक मौका अपने आपको देगी। गुजरात की जनता जीतेगी। आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है। पंजाब में 117 में 92 सीटें आई और इसमें से 82 विधायक पहली बार बने हैं, जो आम घरों के बेटे-बेटियां हैं। मैं भी आम घर से ही हूं। पहली बार विधायक बना और मुख्यमंत्री बना दिया। अब आपकी तरक्की के लिए आम आदमी पार्टी का बटन आ गया है। अब आप भी आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए।

Post Top Ad