महंगाई का एक और झटका अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 15, 2022

महंगाई का एक और झटका अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी

 नई दिल्ली (मानवी मीडिया): इस समय एक तरफ जहां पूरे देश में त्योहारों की खुशी मनाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इस फेस्टिव सीजन पर आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। जानकारी के अनुसार अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

आज हुई कीमतों में बढ़त अप्रत्याशित रही हैं। सुबह लोगों को बढ़ी हुई दरों पर दूध मिला है। हालांकि गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। फिलहाल बाजार में फुल क्रीम दूध 2 रुपये महंगा हो गया है और नई दरें 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं।

बता दें कि इससे पहले अगस्त में अमूल और मदरडेयरी ने दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई थीं, वहीं मार्च में भी दूध के दाम बढ़ा दिए गए थे। पिछले दोनो बार फेडरेशन ने कहा था कि किसानों की दूध उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है जिससे उनकी आय घटी है। किसानों को राहत देने के लिए ही दूध के दामों में बढ़त की गई है।

Post Top Ad