पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी, 17 दिन में फिर बढ़े दाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 17, 2022

पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी, 17 दिन में फिर बढ़े दाम


लखनऊ (मानवी मीडिया
ग्रीन गैस कंपनी ने 17 दिन में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। नई कीमतें सोमवार से लागू भी कर दी गई हैं। जिसके बाद अब सीएनजी लखनऊ में पेट्रोल से मंहगी हो गई है। शहर में पेट्रोल की कीमत 96 रुपए 53 पैसा प्रति लीटर है जबकि सीएनजी दो रुपए प्रति किलो बढ़ने केबाद अब 97 रुपए प्रति किलो हो गई है।

पिछली बार ग्रीन गैस कंपनी ने 30 सितंबर को सीएनजी और पीएनजी केदामों में बढ़ोत्तरी की थी। अभी एक महीना भी नहीं हुआ और फिर बढ़ोत्तरी कर दी है। अभी तक कंपनी हर महीने के अंत में ही कीमतों में बदलाव करती थी जो महीने की पहली तारीख से लागू होती थीं मगर इस बार 17 दिन में कीमतों बढ़ोत्तरी कर बदलाव कर दिया।

ग्रीन गैस कंपनी के एजीएम मार्केटिंग प्रवीन सिंह ने बताया कि गैस की खरीद मूल्य में बढ़ोत्तरी के कारण सीएनजी और पीएनजी की कीमतों सोमवार से बढ़ोत्तरी कर दी गई है। लखनऊ आगरा व उन्नाव में सीएनजी अभी तब 95 रुपए प्रति किलो थी जो अब दो रुपए बढ़ोत्तरी के बाद 97 रुपए प्रति किलो हो गई है।

अयोध्या में अब तक 96 रुपए 45 पैसा प्रति किलो सीएनजी थी जो अब दो रुपए बढ़ने के बाद 98 रुपए 45पैसा प्रति किलो हो गई है। वहीं घरेलू गैस पीएनजी की कीमत में 3.30 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके बाद अब नई कीमत 58.30 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर हो गई है।

नोट- दीपावली के शुभ अवसर पर अपने व्यवसाय एवं संस्था के विज्ञापन/शुभकामना संदेश हेतु संपर्क करें मो0 98384 76221

Post Top Ad