NIA की बड़ी कार्रवाई, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में का छापा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 18, 2022

NIA की बड़ी कार्रवाई, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में का छापा


अमरावती (मानवी मीडिया) : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। केंद्रीय एजेंसी ने यहां कई जगहों पर छापा मारा है। निजामाबाद, कुरनूल, गुंटूर, नेल्लोर में एनआईए की करीब 23 टीमों की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनआई ने यह छापेमारी पीएफआई मामले में की है। जांच एजेंसी शादुल्ला नाम के शख्स के आवास की तलाशी ले रही है जो इस मामले का मुख्य आरोपी है।

बताते चलें कि कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एक इस्लामिक संगठन है। ये संगठन अपने को पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है। संगठन की स्थापना 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के उत्तराधिकारी के रूप में हुई थी। संगठन की जड़े केरल के कालीकट में हैं।

Post Top Ad