वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम पर बनाई रील, वीडियो वायरल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 2, 2022

वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम पर बनाई रील, वीडियो वायरल


अमरोहा (मानवी मीडिया
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाने का लोगों में चस्का जमकर लगा है। कहीं भी कभी भी मोबाइल से रील बनाते हुए लोग देखे जा सकते हैं। कोई लाइक्स के चक्कर में वीडियो बना रहा है तो कोई यूट्यूब पर अपलोड कर रहा है। इंस्टाग्राम पर रील बनाने में आम नागरिक ही नहीं पुलिस कर्मी भी आगे हैं। रील बनाने को लेकर सबसे ज्यादा दिलचस्पी महिला पुलिसकर्मियों में देखी गई है। इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो हुए हैं। हालांकि इससे पहले हरदोई जिले की एक महिला का ड्यूटी के दौरान अपने साथी के साथ रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था। 

सोशल मीडिया पर रील बनाने का वीडियो अमरोहा शहर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही का है। यह महिला सिपाही ड्यूटी के समय वीडियो बनाने में इस कदर व्यस्त हो गई कि अपने विभाग के सारे काम तक भूल गई और वीडियो बनाने में मशगूल दिखी। बताया जाता है कि महिला सिपाही लंबे समय से ऑफिस टाइम में इसी तरह अपने वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी लेकिन कार्रवाई नहीं कि गई।

स्थानीय स्तर पर जब ये वीडियो वायरल हुए तो आला अफसरों के भी होश उड़ गए। इस बावत पूछे जाने पर शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील वर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी होते ही संबंधित महिला पुलिसकर्मी को फटकार लगाई गई है। साथ ही भविष्य में ऐसा मामला दोबारा सामने आने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। अन्य पुलिसकर्मियों को भी इस ओर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।


Post Top Ad