यूपी एसटीएफ ने दो तस्कर को ब्राण्डों शराब की 365 पेटी के साथ किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 6, 2022

यूपी एसटीएफ ने दो तस्कर को ब्राण्डों शराब की 365 पेटी के साथ किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय अंग्रेजी शराब की तस्करी में लिप्त दो तस्कर गिरफ्तार, डी0सी0एम0 ट्रक में छिपाकर ले जायी जा रही विभिन्न ब्राण्डों की 365 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद।

एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की प्राप्त हो रही सूचना के क्रम में आज दिनांक-06-09-2022 को थाना क्षेत्र मलवां, जनपद फतेहपुर में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न ब्राण्डों की 365 पेटी (11,136 बोतल) अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये) डी0सी0एम ट्रक सहित बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1- संदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह, निवासी ग्राम हड़ौदी, पो0 बाढ़डा, थाना बाढ़डा, जनपद चरखी दादरी (भिवानी) हरियाणा (चालक)।

2- रणजीत पुत्र देवा सिंह, निवासी ग्राम हड़ौदी, पो0 बाढ़डा, थाना बाढ़डा, जनपद चरखी दादरी (भिवानी) हरियाणा (सहचालक)।

वांछित अभियुक्तों का विवरण:-

1- प्रदीप पुत्र रवीन्द्र, निवासी शेखपुर तीतरी, तहसील मेहम, जनपद रोहतक, हरियाणा   (गैंग सरगना)।

2- ललित तेवतिया पुत्र सुभाषचन्द्र, निवासी म0नं0-655/35 जनता कालोनी, जनपद रोहतक, हरियाणा (गैंग का सक्रिय सदस्य)।

बरामदगीः-

1- 365 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 55 लाख रूपये)।

(I)   Imperial Style Blue Whisky 350 पेटी।

(II)   Kings Gold Whisky 12 पेटी।

(III) True Gold Whisky 03पेटी।

 पेटी।

2- 01 अदद डी0सी0एम0 नम्बर यू0पी0-15-डी0टी0-7530 (कूटरचित नम्बर) यू0पी0- 15-डी0टी0-7526 (वास्तविक नम्बर)।

3- 01 अदद मोबाइल फोन।

4- नकद 520/- रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय 

शौरा ओवर ब्रिज के नीचे, थाना क्षेत्र मलवां, जनपद फतेहपुर, दिनांक-06-09-2022   समय 06ः15 ।ड।

विगत काफी दिनांे से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/ टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में  नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

संकलित सूचना के क्रम में आज दिनांक-06-09-2022 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अमित शर्मा, आरक्षी संतोष कुमार, किशनचन्द्र, अजय कुमार यादव व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम जनपद फतेहपुर में आपराधिक अभिसूचना संकलन में व्यस्त थी कि मुखबिर खास के माध्यम से सूचना मिली कि हरियाणा प्रान्त से एक डी0सी0एम0 ट्रक में लदी हुयी अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे के रास्ते मुजफ्फरपुर, बिहार प्रान्त ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना व निशानदेही के आधार पर उक्त वाहन को शौरा ओवर ब्रिज के नीचे थाना क्षेत्र मलवां, जनपद फतेहपुर रोककर चेक किया गया तथा सघन तलाशी से डी0सी0एम0 ट्रक का तिरपाल को हटवाकर देखा गया तो अन्दर सड़े हुए सेब की पेटियॉ के बीच अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब से लदे डी0सी0एम0 ट्रक व 02 अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई। 

विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि रोहतक हरियाणा से प्रदीप व ललित तेवतिया का अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जिनके द्वारा विभिन्न ब्राण्डो की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न प्रान्तों खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश में किया जाता है। प्रदीप व ललित तेवतिया द्वारा यह अवैध शराब रोहतक हरियाणा से भरकर मुजफ्फरपुर, बिहार में बेचने के लिये स्थानीय तस्करों से सम्पर्क कर मुझे डी0सी0एम0 ट्रक लेकर भेजा गया था, जिसे आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। बिहार के स्थानीय शराब तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पकड़े गये अभियुक्तगणों ने अनभिज्ञता प्रकट करते हुये बताया कि बिहार के उक्त व्यापारी द्वारा गैंग सरगना से दूरभाष/व्हाट्सएप्प पर सीधे वार्ता हो रही थी इसलिये स्थानीय तस्करांे के बारे में उसे जानकारी नहीं है। हम चारों लोग मिलकर साझेदारी में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी अन्तर्राज्यीय स्तर पर करते है, जिसमंे हम लोगों को अत्यधिक मुनाफा मिलता है।    

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना मलवां, जनपद फतेहपुर में मु0अ0सं0-212/2022 धारा-419/420/467/468/471 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad