बांग्लादेश में हादसा, मंदिर के लिए जा रहे लोगों से भरी नाव पलटी, 23 की मौत कई लापता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 25, 2022

बांग्लादेश में हादसा, मंदिर के लिए जा रहे लोगों से भरी नाव पलटी, 23 की मौत कई लापता

नई दिल्ली(मानवी मीडिया): बांग्लादेश के एक नदी में नाव पलटने की खबर है। हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसा बांग्लादेश के उत्तरी पंचागढ़ जिले की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर राजधानी ढाका से 468 किलोमीटर दूर करातोया नदी में लोगों से भरी एक नाव पलट गई। पंचगढ़ के बोड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी सुजॉय कुमार रॉय ने कहा,“महिलाओं और बच्चों सहित 23 लोगों के शव अब तक निकाले जा चुके हैं।”

बोड़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी सुजॉय कुमार रॉय ने कहा कि इंजन से चलने वाली नाव आवालिया घाट के पास दोपहर करीब 1:30 बजे बोरोसोशी यूनियन के तहत बोदेशरी हिंदू मंदिर की ओर जा रही थी। अधिकांश यात्री महालया मनाने के लिए मंदिर जा रहे थे। तभी रास्ते में नाव पलट गई। फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

Post Top Ad