उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्य--जाने - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 7, 2022

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्य--जाने


लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्य विवरण निम्न हैं 

01.*जनपद गाजियाबाद:* थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नीतिखंड के पास हुई *पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरे-* जितेंद्र उर्फ जीतू को *गोली लगने से घायल* होकर उसके साथ सलमान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्तगण के कब्जे से 01 सोने की चैन, 01 तमंचा, कारतूस व 01 मोटरसाइकिल  बरामद किया गया है.*

02. *कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर:* थाना सेक्टर 58 पुलिस की *शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर लुटेरे/गोकश अपराधी-* सद्दाम निवासी हापुड़ को *गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है.* अभियुक्त पर लूट/चोरी/एनडीपीएस व गोकशी के करीब 16 मुकदमे पंजीकृत हैं. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, लूट की 01 बाइक व 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.*

03. *जनपद शामली:* थाना कांधला पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा *05 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तगण-* रणवीर, प्रवीण, सुमित, रविन्द्र व कृष्ण निवासीगण सफीयाबाद थाना कुण्डली सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 सेन्ट्रो कार, 106500₹ नगद, 08 मोबाइल फोन, 01 लाईसेन्सी रिवाल्वर, कारतूस व 1000 पेटी देशी शराब कीमत 18 लाख रुपये व हरियाणा मार्का व 01 कैंटर ट्रक बरामद किया गया है.*                                                                      

04.*कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर:* थाना बिसरख पुलिस द्वारा गौरव मार्केट के पास से *01 लुटेरे अभियुक्त* रमेश कुमार निवासी छिजारसी कालोनी थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्त के कब्जे से 01 लूट की कार, 02 फर्जी नंबर प्लेट, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.*   

05. *जनपद मथुरा:* थाना राया पुलिस द्वारा ककरेटिया बम्बा मोड, राया पर *05 लूट की घटनाएं कारित करने वाले 03 मोटरसाईकिल सवार लुटेरों-* कुलदीप उर्फ प्रमोद, पिंकू उर्फ पुष्पेन्द्र व विकास को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के 78900₹ नकद, 01 अँगूठी व 01 जोड़ी कुंडल सोने के, 01 तमंचा, कारतूस व 01 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है.*

06. *जनपद अयोध्या:* थाना कोतवाली नगर व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनौरा कट के पास  से *नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 02 शातिर चोर अभियुक्तगण-* विपुल पाण्डेय  निवासी सजरावाद थाना मिश्रिख सीतापुर व राहुल कुमार मिश्रा निवासी मगहयीपुर थाना परशुरामपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्तगण के कब्जे से 01 स्कॉर्पियो कार, 01 बोलेरो पिकअप, 01 ई-रिक्शा, 11 चाबी के गुच्छे, 02 नशीली पुड़िया, 04 फर्जी आधारकार्ड, 06 चोरी के मोबाइल फोन, 01 पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है.*

07. *जनपद सिद्धार्थनगर:* थाना सिद्धार्थनगर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विष्णु पुरवा मोड़ से *03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण-* अकरम, मुज्जमिल व इफराक निवासीगण कल्यानपुर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.*अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के 51000₹ नकद, लट के आधार कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य सामान बरामद किया गया है.*

08. *जनपद बरेली:* थाना कोतवाली पुलिस द्वारा *लैक्मे कंपनी का नकली कास्मैटिक सामान बेचने वाले 04 व्यापारियों-* मोहम्मद जैद शमसी, सगीर अहमद, अजहर खान व साकेब शमसी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्तगण के कब्जे से नकली कास्मैटिक सामान 4530 नग कीमत लगभग 20 लाख रूपये बरामद  किया गया है.*

09. *जनपद रायबरेली:* रायबरेली पुलिस द्वारा गैंगस्टर सुरेश यादव निवासी रतापुर थाना मिलएरिया रायबरेली के विरुद्ध अन्तर्गत *धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए समाज विरोधी क्रियकलापों से अर्जित की गई अवैध अचल सम्पत्ति कीमत कुल 06 करोड़ 03 लाख 05 हजार रूपये को जब्त/कुर्क करने की कार्यवाही की गई है.*

10. *जनपद गाजीपुर:*  थाना मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा *गैंगस्टर अभियुक्त* मुख्तार अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के विरुद्ध *धारा 14 (1) की कार्रवाई करते हुए अवैध धन से अर्जित अचल संपत्ति मूल्य करीब 02 करोड़ 15 लाख रुपए को कुर्क किया गया है.*

Post Top Ad